शहीदे आजम भगत सिंह की समाधि स्थल पर एल.पी.जी. से जल रही है जोत: केवल शहीदों का अपमान: सुनिल शर्मा

0
185
Shaheed Azam Bhagat Singh
Shaheed Azam Bhagat Singh

इशिका ठाकुर, करनाल,22 मार्च:

पंजाब के हुसैनीवाला में शहीदे आजम भगत सिंह की समाधि स्थल पर एल.पी.जी. से जल रही है जोत, केवल शहीदों का अपमान. भगत सिंह के समाधि स्थल पर ज्योत के लिए जनता सरकार मोर्चा प्रत्येक गांव से एकत्रित कर रहा देसी घी.

एल.पी.जी. गैस सिलेंडर से जल रही जोत केवल शहीदों का अपमान हैं

शहीद भगत सिंह के समाधि स्थल पर ज्योत जलाने के लिए जनता सरकार मोर्चा जिले के कई गांव से देसी भी एकत्रित कर रहा है। उन्होंने गांव गांव जाकर लोगों से अनुरोध किया कि वह इस अभियान से जुड़े और भगत सिंह की समाधि पर देसी घी की ज्योत जलाने के लिए देसी घी का दान जरूर करें। जनता सरकार मोर्चा से जुड़े लोगों सुनील शर्मा व प्रताप सालवन ने बताया कि जनता सरकार मोर्चा के पदाधिकारी हरियाणा व उत्तरप्रदेश के प्रत्येक गांव में पहुंचकर लोगों से सहयोग मांगेंगे। उन्होंने बताया कि हुसैनीवाला पंजाब में शहीदे आजम भगत सिंह के समाधि स्थल पर एल.पी.जी. गैस सिलेंडर से जोत जल रही है, जोकि न केवल अपमान हैं, ब्लकि सरासर गलत भी है। उन्होंने कहा कि जनता सरकार मोर्चा इसे बिल्कुल भी सहन नही करेगा।

26 मार्च को साढ़े-300 किलोमीटर की पैदल यात्रा की जाऐगी

मोर्चा ने कहा कि जनता सरकार मोर्चा की ओर से हरियाणा भर में प्रत्येक गांव से देसी घी एकत्रित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शहीदी दिवस 23 मार्च को हजारों की संख्या में लोग देसी घी लेकर गोहाना की अनाज मंडी में सुबह करीब 10 बजे पहुंचेगे, जिसके बाद आगामी कार्यक्रम की रणनीति तैयार की जाऐगी। उन्होंने बताया कि हुसैनीवाला पंजाब में शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव उनके समाधि स्थल पर जोत एलपीजी सिलेंडर से जग रही है, जनता सरकार मोर्चा ने बीड़ा उठाया है कि अब उसी ज्योत को देसी घी से जन्म जन्मांतर तक जलाया जाऐगा। इसके लिए देशभर के लोग एकजुट होंगे और घर घर से दो चम्मच देसी घी एकत्रित किया जाऐगा। इस दौरान रामफल नंबरदार ने बताया कि 26 मार्च को साढ़े-300 किलोमीटर की पैदल यात्रा की जाऐगी, जिसमें देशभर के लोग हुसैनीवाला पंजाब में शहीदे आजम भगत सिंह के समाधि स्थल तक पहुंचकर रोष जाहिर करेंगे।

काफी संख्या में लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर सुनील शर्मा, वीर सिंह सोनी, करण सिंह, मास्टर मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, रामफल नंबरदार, सोनू कश्यप, करणपाल, मीनाक्षी कम्बोज व वीर सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : पोषण पखवाड़ा में कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषित बच्चों की श्रेणी में लाना है – नीतू यादव

यह भी पढ़ें : ओलावृष्टि व बरसात के कारण क्षेत्र के किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद – अक्षत राव

यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook