शहीद भगत सिंह की राष्ट्र भक्ति से मिलती है सभी को प्रेरणा -मेयर रेनुबाला

0
247
Shaheed Azam Bhagat Singh
Shaheed Azam Bhagat Singh
  • वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा किया गया शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण

इशिका ठाकुर, करनाल 25 फरवरी:
वरिष्ठ नागरिक मंच करनाल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महापौर रेनुबाला के कर कमलों द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण सैक्टर 7 कम्युनिटी सेंटर में किया गया।

इस मौके पर मेयर रेनुबाला ने शहीदे आजम भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पाकिस्तान के पंजाब में स्थित लयालपुर के बांगा गांव के एक सिख परिवार में हुआ था। भगत सिंह को जब फांसी दी गई थी, तो उनकी उम्र महज 23 वर्ष थी। उनकी शहादत के बाद देशवासियों ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।

उन्होंने कहा कि भारत की स्वाधीनता और सुनहरे कल के लिए हंसते-हंसते अपना जीवन बलिदान कर देने वाले अमर शहीद भगत सिंह की देशभक्ति, साहस व राष्ट्र समर्पण की मिसाल उनका जीवन युगों-युगों तक देशवासियों को ‘राष्ट्र हित सर्वोपरि’ की प्रेरणा देता रहेगा।

Shaheed Azam Bhagat Singh
Shaheed Azam Bhagat Singh

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश खन्ना एवं मंच के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि मेयर रेनुबाला का स्वागत करते हुए उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के गीतों एवं इंकलाब जिंदाबाद के नारों ने वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

इस अवसर पर ये सदस्य रहे मौजूद

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष सुरेश खन्ना के अतिरिक्त पार्षद मुकेश अरोड़ा, बाबा सरदार गुलाब सिंह, श्याम सुंदर परुथी,शमशेर सिंह संधू, इश्वर रमन, लाजपत राय चौधरी, जे. आर. कालड़ा,लाजपत राय चुचडा,केपी अग्रवाल, ओ पी गर्ग,गुलशन मदान,डा संजय बंसल,दर्शन लाल,राम नाथ वर्मा, जयगोपाल शर्मा, सुरेश चौधरी, के के देसवाल पूर्व पार्षद डॉ अशोक कुमार एवं वरिष्ठ नागरिक मंच करनाल के सभी सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –सरल पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी सेवाओं की मिलेगी जानकारी:- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा :- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –श्री श्याम कृपा मंडल की ओर से खाटूधाम के लिए रवाना हुई बाबा की 61 निशान यात्रा

यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

Connect With Us: Twitter Facebook