इस खेल प्रांगण में सुबह व सायं के सत्र में दो-दो लीग मैच खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लीग मैच 4 जून से लेकर 7 जून तक शाहबाद में खेले जाएंगे और कुल 12 मैचों का इस दौरान आयोजन किया जाएगा।
8 राज्यों की हॉकी टीमे ले रही भाग
उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अधिकारियों से खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के प्रबंधों की समीक्षा करते हुए कहा कि 4 जून को सुबह 7 बजे शाहबाद हॉकी खेल प्रांगण में शाहबाद के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा जाएगा। यह नया अध्याय सुबह 7 बजे झारखंड और उड़ीसा के बीच खेले जाने वाले पहले हॉकी मैच से लिख जाएगा। इस प्रतियोगिता में 2 पूल बनाए गए है।
टीम हरियाणा और पंजाब के बीच मैच
उन्होंने कहा कि शाहबाद में 4 जून को जहां 7 बजे पहला मैच झारखंड और उडीसा के बीच खेला जाएगा, वहीं सुबह 9 बजे पूल ए का ही दूसरा मैच मणीपुर और चंडीगढ़ के बीच खेला जाएगा। इसी प्रकार 4 जून को ही सायं 3.30 मिनट पर पूल बी की टीम उतरप्रदेश और बिहार के बीच तीसरा मैच होगा। इस मैच के समाप्त होने के बाद सायं 5.30 मिनट पर पूल बी की मेजबान टीम हरियाणा और पंजाब के बीच मैच होगा।
पंचकूला ताऊ देवी लाल स्टेडियम में मैच
उन्होंने कहा कि 9 जून को सुबह 8 बजे पंचकूला ताऊ देवी लाल स्टेडियम में पूल ए से प्रथम आने वाली टीम का पूल बी की द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम से मैच होगा। इसी खेल प्रांगण में सुबह 10 बजे पूल बी की प्रथम आने वाले टीम का पूल एक की द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम से मैच होगा। इस प्रतियोगिता में 10 जून को सुबह 8 बजे तीसरे और चौथे स्थान के लिए मैच होगा तथा सुबह 10 बजे फाईनल मुकाबला खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार विजेता टीम को 3 अंक, ड्रा होने पर दोनों टीमों को 1-1 प्वाईंट तथा हारने वाली टीम को कोई भी अंक नहीं दिया जाएगा।