इशिका ठाकुर, Shahabad News : एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका शाहबाद प्रधान पद व वार्ड मेम्बर के लिए सभी वार्डों में आम चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर शेड्यूल जारी किया गया है। रिटर्निंग अधिकारी ने नगर पालिका के चुनाव सम्बंधित विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राज्य चुनाव के निर्देशानुसार नगर पालिका शाहबाद में 19 जून को मतदान होंगे और 22 जून को परिणाम घोषित किये जाएंगे। चुनावों की घोषणा के साथ ही नगर पालिकाओं में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
ये भी पढ़ें : नाकारात्मक की जगह अपनाएं साकारात्मक पत्रकारिता, मोबाइल की बेलगाम पत्रकारिता पर लगाएं लगाम : विजय कुमार
6 जून को होगी नामांकन पत्रों की जांच
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा 30 मई से 4 जून तक केवल 2 जून (अवकाश होने के कारण) को छोडक़र प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 6 जून को होगी। उम्मीदवारों द्वारा 7 जून, 2022 तक 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किये जाएंगे। 19 जून को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे। उन्होंने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो पुन: मतदान 21 जून को करवाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर भागने के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : हकेवि में योग दिवस की तैयारियां जारी