शाहबाद नपा से प्रधान पद के लिए 8 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

0
335
Nomination Head Post From Shahbad Napa
Nomination Head Post From Shahbad Napa

इशिका ठाकुर, Shahabad News : शाहबाद नगर पालिका चुनाव के चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि शाहबाद नगर पालिका चुनावों में प्रधान पद के लिए कुल 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके अलावा वार्ड चुनाव में पार्षद पद के लिए कुल 74 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

ये भी पढ़ें : आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने उठाया 75 लाख वृक्ष लगाने का बीड़ा

प्रधान पद के लिए 8 और पार्षद पद के लिए 74 प्रत्याशियों ने नामांकन

एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि नगर पालिका आम चुनाव 2022 के लिए शनिवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। इन चुनावों के लिए प्रधान पद के लिए 8 और पार्षद पद के लिए 74 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है। इस नगर पालिका में कुल 19 वार्ड है। इन वार्डो में प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में हरीश कुमार, गुलशन कुमार, संजीव कुमार, तिलक राज, अमरजीत कौर, राकेश कुमार, गगन व गुरशरण सिंह ने प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।

इन्होंने किया नामाकंन दाखिल

उन्होंने कहा कि पार्षद पद के लिए वार्ड 1 से राजेश कुमार, गौरव, मंजू रानी, वार्ड 2 से कुसुम रानी, गीता रानी, मीना कुमारी, संगीता रानी, जसविंद्र कौर, वार्ड 3 से निर्मल कांत कपूर, मीनाक्षी शर्मा, दीपक कटारिया, राजबाला शर्मा, वार्ड 4 से निशा, वार्ड 5 से कर्म सिंह बैंस, सुनील कुमार बत्तरा, साहिल कुमार, संदीप गाबा, मुकेश कुमार, वार्ड 6 से विजय कुमार, बंटी, संजय कुमार, वार्ड 7 से राज रानी, हेमराज, नीरज कुमार, विनित कुमार, गीता रानी, जोगिंद्र सिंह, वार्ड 8 से अमित सिंघल, मोहित, राजेश कुमार, वार्ड 9 से अमर सिंह, जसबीर सिंह, रमन कौर, गौरव बेदी, सुकीर्ति सागर, दीपा रानी, वार्ड 10 से निशा, ईशू कुमारी, वार्ड 11 से आरती गुप्ता, रिंकी रानी, मीनाक्षी, वार्ड 12 से राकेश कुमार, हीरा लाल, कन्हैया लाल, रविंद्र सिंह, तरसेम सिंह, बालो देवी, वार्ड 13 से सविता, नीलम रानी, नवनीत कौर, वार्ड 14 से अमृत लाल, मीनाक्षी, टिंकू, विरेंद्र सिंह, सोनू राम, राज कुमार, वार्ड 15 से दीपक कुमार, प्रवीन कुमार, गुलशन कुमार, वार्ड 16 से रितु, मीनू, मनदीप कौर, युक्ति, वार्ड 17 से अमृत पाल, प्रवीन कुमार, पकंज कुमार, अनिल कुमार, वार्ड 18 से ममता रानी, पवन कुमार, नंद किशोर, भाविका, वार्ड 19 से आरती, जगतार सिंह व दीपक कुमार ने नामाकंन दाखिल किया है।

ये भी पढ़ें : जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा एवं युवा संगठन पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित : डीसी