झारखंड व मणिपुर ने जीते प्रथम चरण के लीग मैच

0
367
Jharkhand and Manipur won the first leg league matches
Jharkhand and Manipur won the first leg league matches

इशिका ठाकुर, Shahabad News : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राम निवास ने कहा कि शाहबाद में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के पुरुष हॉकी के लीग मैच खेले जा रहे है। यह मैच सुबह व सायं के सत्र में खेले जा रहे है। उन्होंने सायं कालीन सत्र में पहले खेले गए पहले और पहले दिन के तीसरे मैच के बारे बताया कि तीसरा मैच झारखंड और उड़ीसा के बीच खेला गया। इस मैच में झारखंड की टीम ने उड़ीसा को 1-0 गोल के अंतर से पराजित किया।

ये भी पढ़ें : जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा एवं युवा संगठन पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित : डीसी

Jharkhand and Manipur won the first leg league matches
Jharkhand and Manipur won the first leg league matches

अंतिम मैच चंडीगढ़ और मणिपुर के बीच खेला गया

इसके अलावा पहले दिन का अंतिम मैच चंडीगढ़ और मणिपुर के बीच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचकारी रहा। इस मैच में पहले चंडीगढ़ की टीम आगे चलती रही और अंत में मणिपुर की टीम ने चंडीगढ़ की टीम को 4-3 गोल के अंतर से हराने में कामयाबी हासिल की है।

ये भी पढ़ें : शाहबाद नपा से प्रधान पद के लिए 8 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन