इशिका ठाकुर, Shahabad News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में हरियाणा को मेजबानी करने का एक सुनहरी अवसर प्रदान किया गया है। इस विषय को जहन में रखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से तमाम उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। इस खेल प्रांगण में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के मैच खेले जा रहे है। इतना ही नहीं खिलाडिय़ों की सुविधाओं पर नजर रखने के लिए एसडीएम कपिल शर्मा और जिला खेल अधिकारी राम निवास को नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा एवं युवा संगठन पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित : डीसी

मुकुल कुमार ने लिया सुविधाओं का जायजा

उपायुक्त मुकुल कुमार शनिवार को देर सायं शाहबाद हाकी खेल प्रांगण में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में खिलाडिय़ोंं की सुविधा का आकंलन करने के लिए पहुंचें। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार, एसडीएम कपिल शर्मा और डीएसओ राम निवास ने खिलाडिय़ों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवता को चैक किया और खाने की व्यवस्था का आकंलन किया। इस दौरान भोजन तैयार करने वाली ऐंजसी के अधिकारियोंं से बातचीत करके खाने और मैन्यू के बारे में फीडबैक ली। इसके बाद उपायुक्त ने स्टेडियम में खिलाडिय़ों के ठहरने, ड्रेसिंग रूम सहित अन्य व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्योंं से आए खिलाडिय़ोंं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस खेल मैदान पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस खेल मैदान पर अब 5 व 7 जून को मैच होंगे। इस मैचों के लिए सभी प्रकार के प्रबंध किए गए है। इस खेल मैदान में अभी हाल में ही खिलाडिय़ों के आराम करने के लिए कमरें तैयार किए गए है सभी कमरोंं के साथ शौचालय की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था से खिलाडिय़ोंं को फायदा मिल रहा है।

Shahabad News

इडली साम्भर, पनीर की भुजिया और दूध जैसे पौष्टिक नाश्ता तैयार किया खिलाडिय़ों के लिए

उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा देश के 8 राज्यों से आने वाले खिलाडिय़ों के लिए राज्य सरकार के आदेशानुसार पौष्टिक भोजन परोसा गया है। इस भोजन को मुम्बई की एक एजेंसी द्वारा तैयार किया जा रहा है। इन खेलों के लिए प्रत्येक दिन अलग अलग मैन्यू तैयार किया गया है। इन खिलाडिय़ों को 4 जून को नाश्ते में हाट डिश में स्टीम इडली व साम्भर, दाल पकवान, अण्डा डिश में मसाला आमलेट, पनीर भुजिया, उबले हुए अण्डे तथा काफी, चाय, दूध, ब्रैड, मक्खन, जैम, फल तथा फ्रूट जूस आदि परोसा गया है। इसके अलावा लंच में स्लाद, दाल मखनी, जीरा राइस, पीस पुलाव, अचार, पनीर लेबावदार, चिकन मसाला, उबला हुआ चिकन, मूंग दाल, कश्मीरी दम आलू आदि खाना तैयार किया गया है। इसके साथ रात्रि भोज की व्यवस्था होटल में की गई है। इस दौरान दोपहर की चाय में पंजाबी समोसा, गुरुपाड़ा, आलू टिक्की और चाय व काफी भी सर्व की गई है। इस भोजन की गुणवत्ता को भी चेक किया गया है।

खिलाडिय़ों का तिलक करके किया स्वागत

उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि खिलाडिय़ों की मेजबानी में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस क्षेत्र के लोगों द्वारा मेहमानोंं का स्वगात हमेशा से ही बेहतर तरीके के साथ किया जाता है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की तरफ से सभी खिलाडिय़ों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और सभी मैच को जीतने के लिए शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें : झारखंड व मणिपुर ने जीते प्रथम चरण के लीग मैच

ये भी पढ़ें : शनिवार को नगर परिषद कैथल में प्रधान पद के लिए 8 नामांकन हुए दाखिल

ये भी पढ़ें : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook