संगत ने बच्चों को बांटी फूड किटें Shah Satnam Ram e Khushboo Ashram Kaithal

0
513
Shah Satnam Ram e Khushboo Ashram Kaithal

Shah Satnam Ram e Khushboo Ashram Kaithal

मनोज वर्मा, कैथल:

Shah Satnam Ram e Khushboo Ashram Kaithal : शाह सतनाम राम ए खुश्बू आश्रम कैथल में पूर्व पार्षद विक्की शर्मा और डेरा सच्चा सौदा सिरसा के ब्लॉक चीका मंडी ने नाम चर्चा घर खरोदी में गरीब बच्चों को खाने की किटें बांटी। इसके अलावा कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन कैंप भी लगाया।

कोरोना वैक्सी के लिए प्रेरित किया

ब्लाक के 15 मेंबर सतपाल इंसान ने बताया कि दो नए मानवता भलाई के कार्यों के तहत 136वां कार्य कोरोना वैक्सीन खुद भी लगाएंगे। लोगों को भी प्रेरित करेंगे के तहत आज साध संगत ने नाम चर्चा घर खरोदी में कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया। इसमें 50 के लगभग लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। पूज्य गुरु की ओर से चलाए 138वें कार्य के तहत 1000 गरीब अनाथ बच्चों को खाने की किटें शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की ओर से बांटी।

संगत ने अवतार माह मनाया

सतपाल इंसा ने बताया कि 138 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। जैसे गरीबों को राशन देना, गरीबों को मकान बना कर देना, गरीब बेटियों की शादी में मदद करना, खून दान, गुर्दा दान, मरणोपरांत शरीर दान, गरीब बच्चों की पढ़ाई करवाना आदि। आज अवतार माह की खुशी में ब्लॉक के नाम चर्चा भी की गई। इसमें कविराज भाइयों द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाले भजन बोले गए। 45 मेंबर राजेंद्र इंसा चीका ने, दरबार द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यो पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर ये संगत रही मौजूद

इस अवसर पर 45 मेंबर रामपाल इंसा, मेजर इंसा, राजेंद्र इंसा, दारा इंसा, और बहन रेनू इंसा, ब्लॉक भंगीदास सुरेश इंसा, 15 मेंबर सतपाल इंसा, दर्शन इंसा, हरिश इंसा, अमर इंसा, चरणा इंसा, सतीश इंसा, बंता इंसा, परमजीत इंसा, संतोष इंसा, आईटी विंग जिम्मेवार दीपक इंसा, रिंकू इंसा, गुरतेज इंसा,बहन उषा इंसा, मीनू इंसा व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य व हजारों की तादाद में साधसंगत मौजूद रही।

 Shah Satnam Ram e Khushboo Ashram Kaithal

वहीं दूसरी तरफ डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा अपने पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 137 मानवता भलाई के कार्य निरंतर कर रही है। उनमें खूनदान, पौधारोपण अभियान, जरूरतमंदो को राशन, गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी करवाना, जरूरतमंदो बच्चों को शिक्षा दिलवाना, मरणोपरांत शरीरदान आदि ऐसे महान मानवता भलाई के कार्य कर समाज में एक मिसाल कायम कर रही है। इन मानवता भलाई के कार्यों की संख्या भी समय-समय पर निरंतर बढ़ती जा रही है। जिससे कि समाज में जरूरतमंदों का बहुत बड़े स्तर पर भला भी हो रहा है। (Shah Satnam Ram e Khushboo Ashram Kaithal) अभी हाल ही में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परमपिता शाह सतनाम जी महाराज का 103वां जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से मनाया और उस पावन जन्म भंडारे पर पूज्य गुरू जी ने साध-संगत के बीच अपना एक शाही पत्र भेजा और उसमें पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान ने 138वां एक नया कार्य जोड़ दिया है कि, गरीब व अनाथ बच्चों का ईलाज करवांएगे और उनको खाने का सामान देंगे। यह पुनीत कार्य शुरू करने का आह्वान किया गया था।

जिसे आज से शुरू कर दिया गया है। जिस पर समस्त साध-संगत ने हाथ खड़े करके व नारा लगाकर अपनी सहमति जाहिर की और ये नया कार्य शुरू किया। इस नई मुहिम से प्रेरित होकर कैथल ब्लॉक, गुहला ब्लॉक, हरिगढ किंगण ब्लाक की साध संगत ने  विभिन्न जगहों पर जाकर गरीब व अनाथ बच्चों को फूड किटें वितरित की। (Shah Satnam Ram e Khushboo Ashram Kaithal) इस दौरान फूड किट वितरित अभियान की शुरूआत शाह सतनाम जी राम ए खुशबू आश्रम कैथल, गुहला ब्लॉक नाम चर्चा घर, हरिगढ़ किंगण ब्लाक नामचर्चा घर में चीका शहर के स्थानीय नगर पालिका कमेटी मैंबर बलकार सिंह ने ब्लॉक भंगीदास ज्ञानी इंसा व 15 मैंबर कमेटी व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों के साथ गरीब बच्चों को फूड किटें वितरित की।

इस दौरान नगर पालिका कमेटी मैंबर बलकार सिंह ने कहा कि, मैं पहली बार आपके इस मानवता भलाई के कार्य में भाग ले रहा हूँ। जिससे कि मुझे यहाँ आकर बहुत खुशी हुई और मैं (Shah Satnam Ram e Khushboo Ashram Kaithal) डेरा सच्चा सौदा की साध संगत को व पूज्य गुरू जी को ऐसे महान मानवता भलाई के कार्यों के लिए सैल्यूट करता हूँ और शत-शत नमन भी करता हूँ।

जोकि आप लोग निरंतर मानवता भलाई के कार्यों में लगे रहते है। उन्होंने कहा कि, कोरोना काल में भी डेरा सच्चा सौदा ने अपनी अहम सेवाएं देकर देशहित के लिए सरकार के साथ मिलकर बहुत से मानवता भलाई के कार्य किए हंै। जैसे कि खूनदान, सेनेटाइज करना, मास्क वितरित अभियान आदि ऐसी महान सेवाओं के लिए मै पूज्य गुरू जी का, सारी साध संगत का व ब्लाक स्तरीय कमेटी का दिल से धन्यवाद करता हूूं।

फूड किट वितरित समारोह में डेरा सच्चा सौदा के यूथ वेल्फेयर फेडरेशन के 45 मैंबर सदस्य मेजर इंसा, ब्लाक भंगीदास ज्ञानी इंसा, 15मैबर कमेटी सदस्य आई टी विंग सदस्य दीपक शर्मा व उनकी पूरी टीम, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार व सुजान बहनों के साथ-साथ भारी तादाद में साध संगत भी इस इंसानियत के महाकुंभ में अपनी आहुति डालने के लिए उपस्थित रही। Shah Satnam Ram e Khushboo Ashram Kaithal