आज समाज डिजिटल, Shah Rukh Khan Stopped At Airport :  बाॅलीवुड स्टार शाहरुख खान (Bollywood star Shahrukh Khan) को आज मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोक लिया। AIU सूत्रों की माने तो दुबई से आ रहे शाहरुख खान के पास से कई महंगी घड़ियों के कवर मिले थे। इनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके लिए उन्हें 6.83 लाख कस्टम ड्यूटी भरनी पड़ी। बताया गया है कि शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आए थे। उसके बाद T-3 टर्मिनल पर उन्हें रोक लिया गया। 

शाहरुख खान शुक्रवार रात लगभग 12 बजे दुबई के शारजाह से मुम्बई आए थे। उनके बैग की जांच में Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी, ऐपल सीरीज की घड़ियां मिलीं। साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले थे। इसके बाद मुम्बई एयरपोर्ट पर उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद शाहरुख खान ने एजेंसियों को कस्टम ड्यूटी भरी और सुबह 5 बजे पेनाल्टी के तौर पर कस्टम ड्यूटी भरी गई। इसके बाद किंग खान और उनके मैनेजर को यहां से निकलने की परमिशन दी गई।

बॉडीगार्ड ने भरा जुर्माना (Shah Rukh Bodyguard)

बताया गया है कि Mumbai Airport पर घंटे भर चली कार्रवाई के बाद शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को जाने दिया गया लेकिन शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि और टीम के बाकी सदस्यों को रोक लिया गया। जानकारी के मुताबिक, शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि ने ही 6 लाख 87 हजार रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाई। जुर्माना भरने की प्रक्रिया शनिवार सुबह तक चली। सुबह करीब 8 बजे प्रोसेस पूरा होने के बाद ही कस्टम अधिकारियों ने रवि को छोड़ा। कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि जुर्माने की रकम शाहरुख के क्रेडिट कार्ड से ही चुकाई गई है।

11 नवम्बर को गए थे UAE

इस बारे में शाहरुख खान (Mr Khan) या उनकी टीम से अबतक इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। बता दें कि शाहरुख खान 11 नवंबर को UAE के एक्सपो सेंटर पहुंचे थे। वहां शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 के 41वें एडिशन में भाग लेने पर उन्हें ग्लोबल आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नरेटिव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस इवेंट में शामिल होने के लिए शाहरुख अपनी टीम को भी प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से लेकर गए थे। इसी प्लेन से वे शुक्रवार की देर रात साढ़े 12 बजे मुंबई लौटे थे।

शाहरुख की जल्द आएंगी ये 2 फिल्में

गौरतलब है कि शाहरुख खान की जल्द दो बड़ी फिल्में आएंगी। इसमें ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों ही फिल्मों के टीजर आ चुके हैं। शाहरुख खान ने बताया है कि दोनों ही उनकी फिल्में अगले साल रिलीज होंगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं।

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 से कितनी फीस मिली, क्या दोबारा होगी एंट्री

Connect With Us: Twitter Facebook