Shah Rukh Khan की बड़ी कमाई! दो आलीशान डुप्लैक्स करोड़ों में किए किराए पर

0
126
Shah Rukh Khan की बड़ी कमाई! दो आलीशान डुप्लैक्स करोड़ों में किए किराए पर

आज समाज, नई दिल्ली, Shah Rukh Khan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), हर समय चर्चा में रहते हैं। उनकी एक और बड़ी डील सामने आई है, जिसमें उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके में मौजूद अपने दो लग्जरी डुप्लैक्स अपार्टमेंट्स को तगड़ी रकम में किराए पर दे दिया है। इस डील से उनकी हर साल बंपर कमाई होने वाली है।

हर महीने में आएगी इतनी रकम

जानकारी के अनुसार शाहरुख खान ने अपने पाली हिल (मुंबई) स्थित दो शानदार डुप्लैक्स अपार्टमेंट्स को 36 महीने यानी 3 साल के लिए किराए पर दिया है। इनका साल का रेंट करीब 2.9 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। हर महीने का किराया 24.15 लाख रुपये तय किया गया है।

जानें किसके साथ हुई डील

बता दें बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता जैकी भगनानी और उनकी बहन ने ये अपार्टमेंट रेंट पर लिए हैं। यह डील 14 फरवरी को फाइनल हुई थी, और यह प्रॉपर्टी पूजा कासा बिल्डिंग, पाली हिल, खार (मुंबई) में स्थित है, जो शहर के सबसे महंगे इलाकों में से एक है।

ये बड़े सितारे भी आ चुके चर्चा में

बड़े सितारे अपने रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट्स से भी करोड़ों कमाते हैं। इससे पहले अमिताभ बच्चन और शाहिद कपूर भी अपनी प्रॉपर्टीज को किराए पर देने के चलते चर्चा में रह चुके हैं। अब शाहरुख खान भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

‘मन्नत’ का हुआ शानदार रिनोवेशन

इसके अलावा, शाहरुख खान ने अपने आइकॉनिक बंगले ‘मन्नत’ का भी हाल ही में शानदार रिनोवेशन कराया है, जिससे वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

कब आएगी अगली फिल्म

वहीं अब बात करते हैं अगली फिल्म की तो अब वह जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी उनके साथ डेब्यू कर रही हैं। फैंस को लंबे समय से उनकी अगली फिल्म का इंतजार है। बताया जा रहा है इनकी यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।