मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ से अपना लुक सोशल मीडिया पर किया पोस्ट Shah Rukh Khan Pathaan Look

0
542
Shah Rukh Khan Pathaan Look
Shah Rukh Khan Pathaan Look

Shah Rukh Khan Pathaan Look

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

Shah Rukh Khan Pathaan Look : बॉलीवुड के ‘बाजीगर’ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आज अपने फैंस को जबदस्त सरप्राइज दिया है। उन्होंने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) से अपना लुक शेयर करके ट्विटर पर आग लगा दी है। अभिनेता ने अपने कटीले शरीर के लुक को शेयर किया है। यह पहली बार है जब शाहरुख ने पठान से अपना कैरेक्टर लुक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस लुक पर उनके बाकी फैंस तो फिदा हो ही रहे हैं साथ ही उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) और बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने भी खास रिएक्शन दिया है।

Shah Rukh Khan Pathaan Look
Shah Rukh Khan Pathaan Look

शाहरुख ने दिया मजेदार कैप्शन

शाहरुख खान ने हमेशा की तरह अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का तड़का मारते हुए तस्वीर को एक मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘शाहरुख अगर थोड़ा रूख भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे .. एप्स और अब सब बना डालूंगा …’ देखिए ये SRK का अंदाज…

Shah Rukh Khan Pathaan Bold Look

जवाब में ये बोलीं गौरी खान

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने एक्टर के इस ताजा लुक और इस कटीले एब्स वाली बॉडी पर प्रतिक्रिया दी है और अपने ट्विटर फीड पर लाल दिल वाले इमोजी के साथ ‘लविंग द पठान वाइब’ कहते हुए फोटो को शेयर किया है।

Shah Rukh Khan Pathaan Look
Shah Rukh Khan, Gauri Khan and Second Frame Son Aryan, suhana and Ibraham.

बेटी ने बता दी पिता की उम्र

अपने पिता के इस लुक को देखकर बेटी सुहाना खान (Sushana Khan) भी अपने दिल की बात करने पर कंट्रोल नहीं कर सकीं। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरे पिता 56 के हैं … हमें किसी तरह का बहाना बनाने की जरूरत नहीं है’ (उम्र को लेकर छिपाने या झूठ बोलने की जरूरत नहीं है।)

अगले साल होगी रिलीज

‘पठान’ की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म गणतंत्र दिवस 2023 पर रिलीज होगी।

Shah Rukh Khan Pathaan Look

Read Also : सुधा चंद्रन और रश्मि देसाई की होगी Naagin 6 में New Entry

Read Also : ऋतिक रोशन ने खुल्लम-खुल्ला अपनी रूमर्ड लवस्टोरी की सच्चाई पर लगाई मुहर Hrithik Roshan-Saba Azad’s Relationship

Read Also : राजकुमार राव की पहली नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘Guns and Roses’ का फर्स्ट लुक आउट

Connect With Us : Twitter Facebook