Shah Rukh Khan Undergoes Surgery, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह दो महीने बाद फिर अस्पताल के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। दरअसल 29 जुलाई यानी बीते कल उनकी आंखों को सर्जरी हुई है, लेकिन यह सर्जरी ठीक से नहीं होने के कारण उन्हें अमेरिका जाना पड़ेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार वह आंख के ट्रीटमेंट के लिए आज ही अमेरिका रवाना हो रहे हैं।

  • मोतियाबिंद से पीड़ित हैं बालीवुड के बादशाह

2 महीने पहले हुए थे हीट स्ट्रोक का शिकार

गौरतलब है कि इससे 2 महीने पहले आईपीएल 2024 के दौरान उन्हें गुजरात के अहमदाबाद में हीट स्ट्रोक हुआ था जिससे हुए डिहाइड्रेशन के कारण उन्हें एक दिन अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। अस्पताल से एक दिन बाद छुट्टी दे दी गई और पूरे आईपीएल सीजन के दौरान पत्नी गौरी खान उनकी देखभाल करती नजर आईं।

मुंबई के एक अस्पताल में करवा रहे थे आंखों का इलाज

रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान को आंखों में मोतियाबिंद का पता चला था। उनकी दोनों आंख में दिक्कत हो रही थी और पिछले कुछ दिन से वह मुंबई के एक अस्पताल में ट्रीटमेंट करवा रहे थे। एक आंख का आॅपरेशन भी हुआ था मगर आपरेशन ठीक नहीं हो पाया।

अमेरिका के बाद स्विट्जरलैंड जा सकते हैं

शाहरुख अमेरिका में ट्रीटमेंट करवाने के बाद 7-8 अगस्त को स्विट्जरलैंड जाएंगे। हालांकि यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि शाहरुख वहां पर्सनल काम से जा रहे हैं या फिर किसी प्रोफेशनल वजह से।

शाहरुख की अपकमिंग फिल्म

शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे। यह सुहाना की दूसरी फिल्म होगी। इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे। सुहाना ने इससे पहले ‘आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। किंग की शूटिंग के बाद शाहरुख ‘पठान 2’ के लिए काम करेंगे। फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के तौर पर नजर आएंगे।