नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड निर्माण में मदद की। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य का विकास किया और नक्सलवाद को 20 फुट नीचे दफना दिया। इसी के साथ अमित शाह ने इस रैली में यह भी एलान किया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर चार महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। शाह का दावा था कि पिछले पांच वर्षों में पीएम मोदी और रघुवर दास ने झारखंड में विकास को बढ़ावा दिया है।

चुनावी रैली में गृहमंत्री ने कहा, ‘पहले पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में बिजली कभी कभार आती थी, आज मैं गारंटी से कहता हूं कि 16 से 22 घंटे बिजली पूरे क्षेत्र को मिलती है। 14 हजार 557 गांव में बिजली पहुंचाने का काम रघुवर दास और नरेन्द्र मोदीजी कि सरकार ने किया है।’ प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि इसके तहत संथाल परगना के 1 लाख 21 हजार परिवारों को आवास उपलब्ध करने का कार्य हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड ने 14 में से 12 सीटें दी और संसद के पहले ही सत्र में हमने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 3701 हटाकर उसे भारत का अभिन्न अंग बना दिया गया।