शबद गायन में दूसरा पुरस्कार जीता, कॉलेज का नाम रोशन Shabad Singing Program Organized

0
584
Shabad Singing Program Organized

Shabad Singing Program Organized : शबद गायन में दूसरा पुरस्कार जीता, कॉलेज का नाम रोशन

प्रवीण वालिया, करनाल:

Shabad Singing Program Organized : गुरु नानक खालसा कॉलेज के संगीत के विद्यार्थियों ने गुरुद्वारा मंजी साहिब में आयोजित राग रतन दरबार में शबद गायन में दूसरा पुरस्कार जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कालेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने कालेज पहुंचने पर विजेता छात्रों का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कालेज की उपलब्धि में जुड़ा पुरस्कार

कालेज के प्राचार्य डॉक्टर मेजर सिंह ने बताया कि हमारे विद्यार्थी देव रावत, केशव गुप्ता, देवेंद्र और हरिनाम सिंह ने शबद गायन में भाग लिया और ट्राफी जीतकर कॉलेज की उपलब्धि में एक और पुरस्कार जोड़ दिया। ( Shabad Singing Program Organized) प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां एवं धार्मिक गतिविधियों में अनेक आयाम स्थापित कर चुका है। इस अवसर पर संगीत विभाग के अध्यक्ष और जाने माने संगीतकार डॉक्टर कृष्ण अरोड़ा, डॉ गुरिंदर सिंह, सुरेंद्र भट्टी एवं मास्टर राजेश भी उपस्थित रहे। Shabad Singing Program Organized