दिनेश मौदगिल, लुधियाना:

Shabaash Mithu: कहते हैं कला कुदरत की देन है और कला की ना तो कोई उम्र होती है और ना ही कोई सीमा। चाहे उमर बचपन की हो और चाहे उमर 55 की हो, कलाकार तो अपनी कला के दम पर ही पहचान बनाता है। ऐसे ही कला की एक धनी है लुधियाना की रहने वाली इनायत वर्मा। इनायत की उम्र अभी 10 वर्ष है और इस उमर में वह बॉलीवुड में अपनी कला के अंदाज़ दिखा रही है तथा सबसे प्रशंसा बटोर रही है। अब इनायत की अगली बॉलीवुड फिल्म शाबाश मिठू 15 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।

ये भी पढ़ें : ड्राईविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (आई.डी.टी.आर.) का काम 30 जून तक होगा पूरा: अनीश यादव Driving Training and Research Institute (IDTR)

इनायत ने लुधियाना में 15 दिन क्रिकेट की ट्रेनिंग ली (Shabaash Mithu)

Shabaash Mithu

यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक है। जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू मुख्य भूमिका निभा रही है, जबकि मिताली राज के बचपन का रोल इनायत ने निभाया है। फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। इनायत के पारिवारिक सदस्य ने बताया कि यह फिल्म मार्च 2021 में शुरू हुई थी। इसके लिए इनायत ने लुधियाना में 15 दिन क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली और इसके साथ-साथ क्लासिकल नृत्य और भरतनाट्यम भी सीखा। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग मुंबई में की गई और इसकी शूटिंग संपन्न हो चुकी है।

इनायत रणबीर कपूर के साथ भी नजर आएगी एक फ़िल्म में (Shabaash Mithu Will Release On July 15)

उन्होंने बताया कि इससे पहले इनायत अभिषेक बच्चन के साथ लूडो फिल्म भी कर चुकी हैं। इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन की अजीब दास्तां में भी अभिनय कर चुकी है। इनायत की शुरुआत टेलीविजन रियलिटी शो से हुई , इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज शो में वह फर्स्ट रनअप रही। इसके अलावा कई कमर्शियल विज्ञापन किए है। इसके अतिरिक्त आईपीएल में वह क्रिकेटर विराट कोहली, वीरेंदर सहवाग, इरफान पठान, रोबिन उथप्पा, पृथ्वी शाह आदि के इंटरव्यू भी कर चुकी है । कलर्स चैनल पर प्रसारित हुए द किचन चैंपियन शो में वह निर्णायक की भूमिका भी अदा कर चुकी है।
उन्होंने बताया कि इनायत की एक और फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिसमें अभिनेता रणवीर कपूर, श्रद्धा कपूर, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर आदि मुख्य भूमिका में है और इसमें इनायत भी अभिनय कर रही है।

इनायत की कला को मिली हर कलाकार से प्रशंसा (Shabaash Mithu)

इस नन्ही बच्ची को हर कलाकार से कला की प्रशंसा मिली है। अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू आदि ने इस नन्ही बच्ची की कला की काफी तारीफ की है। इनायत के परिवार को इस बच्ची पर गर्व है। यहां तक कि अब उनके घर को लोग इनायत के नाम से ही जानते हैं।

ये भी पढ़ें : प्रदेश में कांग्रेस जन मिलकर मनोहर सरकार को उखाड़ फैंकेंगे : हुड्डा Chief Minister Bhupinder Singh Hooda

ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया गेम्स में जाट कॉलेज के खिलाडिय़ों ने जीता सिल्वर पदक Khelo India Games

Connect With UsTwitter Facebook