हिमाचल के कुछ लोग सिखों को निशाना बना रहे : धामी
Punjab Breaking News (आज समाज), अमृतसर : पिछले दिनों पंजाब के युवकों के काफिले को रोककर उनके मोटरसाइकिलों से खालिस्तानी झंडे उतारने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। ज्ञात रहे कि पहले हिमाचल में सिख युवकों को निशाना बनाया गया उसके बाद विवाद उस समय बढ़ गया जब पंजाब में हिमाचल की बसों व अन्य हिमाचल नंबर के वाहनों को रोककर उनपर जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर लगाकर भेजा गया। यह विवाद हिमाचल विधानसभा में भी गूंजा जिसके बाद पंजाब और हिमाचल प्रदेश के सीएम ने फोन पर बात की। अब इस विवाद पर लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का भी बयान आया है।
विवाद पर ये बोले एसजीपीसी अध्यक्ष
एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने हिमाचल प्रदेश में सिख विरोधी गतिविधियों की निंदा की है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार से सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। धामी ने कहा कि सिख श्रद्धालु अकसर देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित पवित्र धार्मिक स्थलों पर जाते हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि हिमाचल में कुछ लोगों द्वारा सिखों को निशाना बनाया जा रहा है। उक्त लोग सिख श्रद्धालुओं के वाहनों पर लगे निशान साहिब और पंथक जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले व अन्य सिखों के चित्र व झंडे फाड़ रहे हैं।
यह घटना देशहित में नहीं है
धामी ने कहा कि यह घटना देशहित में नहीं है। यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि यदि देश की बहु-धार्मिक और बहु-जातीय संस्कृति आज जीवित है, तो यह देश के लिए सिखों की शहादत के कारण ही है। सभी को अपने धर्म के मूल्यों को बनाए रखने और अपने धार्मिक स्थलों पर जाने का पूरा अधिकार है।
हिमाचल सरकार सिख तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता करे
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सिख तीर्थ यात्रियों के साथ हो रही घटनाओं से स्पष्ट है कि वहां की सरकार और पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे। इस मामले पर पंजाब सरकार की चुप्पी भी राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात है। धामी ने कहा कि पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने लोगों का प्रतिनिधित्व करे तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के समक्ष उनके साथ हो रहे उत्पीड़न का मुद्दा उठाए।
ये भी पढ़ें : Punjab News : स्कूलों में अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार की पहल
ये भी पढ़ें : Punjab News Hindi : पुलिस ने छह जिलों के 170 मेडिकल स्टोर को जांचा