Amritsar Breaking News : एसजीपीसी अध्यक्ष ने दिया पद से इस्तीफा

0
214
Amritsar Breaking News : एसजीपीसी अध्यक्ष ने दिया पद से इस्तीफा
Amritsar Breaking News : एसजीपीसी अध्यक्ष ने दिया पद से इस्तीफा

हरजिंदर सिंह धामी ने अपना इस्तीफा एसजीपीसी कार्यसमिति को सौंपा

Amritsar Breaking News (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर में हुए एक बड़े घटनाक्रम में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सोमवार को हरजिंदर सिंह धामी अचानक मीडिया के सामने आए और उन्होंने अपने इस्तीफे के बारे में जानकारी दी। हालांकि इस्तीफा देने के पीछे क्या कारण रहे इस बारे में पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है।

वहीं हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि वह श्री अकाल तख्त के जत्थेदार के सम्मान में इस्तीफा दे रहे हैं। धामी ने मांग की है कि उन्हें शिरोमणि अकाली दल द्वारा गठित सात सदस्यीय समिति से भी हटाया जाए। उन्होंने अपना इस्तीफा एसजीपीसी कार्यकारी समिति को सौंप दिया है।

यह बताया जा रहा इस्तीफे का कारण

यह इस्तीफा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के एक पोस्ट के बाद आया, जिनके लिए धामी ने अपना समर्थन दिया था। उन्होंने इस बात पर भी आवाज उठाई कि जिस तरह से अमेरिका से अवैध अप्रवासियों, खासकर पंजाबियों को भेजा गया है, वह निंदनीय है। अमृतसर में उतरते समय कई सिखों के सिर पर पगड़ी नहीं थी। सूत्रों के अनुसार, हरजिंदर सिंह धामी इस बात से खफा थे कि उनको अकाली दल पुनर्गठन कमेटी का प्रमुख बनाया गया है, उस कमेटी को अकाली नेतृत्व काम करने नहीं दे रहा है।

बीबी जागीर कौर को हराकर चौथी बार बने थे अध्यक्ष

ज्ञात रहे कि अक्टूबर 2024 में हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हरजिंदर सिंह धामी लगातार चौथी बार अध्यक्ष बने थे। धामी ने पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया था। इस चुनाव में हरजिंदर सिंह धामी को 107 वोट मिले, जबकि जागीर कौर को केवल 33 वोट मिले, जबकि दो वोट रद्द हो गए थे।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : घरेलू कलह के चलते इकलौते पुत्र को मार डाला

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में दो दिन बारिश के आसार