SGPC head condemned Nankana Sahib incident: ननकाना साहिब घटना की एसजीपीसी प्रधान ने निंदा की

0
437

लुधियाना/अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब में पहली पातशाही श्री गुरू नानक देव जी के जन्मस्थान पर हुई पत्थरबाजी की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सिखों में रोष पाया जा रहा है।
इस क्रम में, लौंगोवाल ने पाकिस्तान में रहने वाले सिखों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि वह पाकिस्तान में अपने समकक्ष इमरान खान से बात करें। इसी तरह, लोंगोवाल ने पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब, करतारपुर साहिब में लंगर सप्लाई करने से रोकने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है। संगत गुरू नानक देव जी की श्रद्धा में प्रसाद चढ़ाती है तथा लंगर बांटा जाता है। लंगर में सेवा करना एक सिख परंपरा है, लेकिन यह आश्चर्यजनक है कि करतारपुर जाने वाले संगतों को आपूर्ति करने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि जाँच और स्कैनिंग के बहाने ऐसा करना तर्कसंगत नहीं है।