Aaj Samaj (आज समाज), Sexual Harassment Committee Manju Kaushik, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
कोख में कन्या को बचाने की मुहिम का यदि समाज हिस्सा बनता है तो सही मायने में लिंगानुपात के अंतर को समाप्त किया जा सकता है । मौहल्ला चौक में कन्या के जन्म को पर्व के रूप में मनाने वाले दादा प्रवीण कुमार तथा दादी गीता देवी के परिवार को सम्मानित करते हुए यह संदेश हरियाणा सरकार की सैक्सुअल हरासमेंट कमेटी की चेयरपर्सन एवं नगर पालिका की उप प्रधान मंजू कौशिक ने व्यक्त किये ।

उन्होंने कहा की सरकार के साथ-साथ आम जन नारी शक्ति की आवाज बनेगा तभी सही मायने में नारी सशक्त हो पाएगी। मौहल्ला चौक मैं सीता देवी पत्नी कपिल लखेरा ने 10 अक्टूबर को जैसे ही कन्या को जन्म दिया तो परदादा कमलेश ने ऐलान कर दिया कि नवजात कन्या के जन्म को पर्व के रूप में मनाया जाएगा । गुरुवार को देर शाम को नवजात कन्या के जन्म को लखेरा परिवार ने धूमधाम से नवजात कन्या की मां को कुंआ पूजन करवा कर समाज को लड़का लड़की में भेदभाव खत्म करने का सार्थक संदेश दिया।

इस अवसर पर जजपा के युवा जिला अध्यक्ष राव युद्धवीर पालड़ी ने भी पहुंच कर संदेश दिया की लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं । कुआं पूजन अवसर पर नगर पालिका की पूर्व प्रधान रीना बंटी एवम पूर्व पार्षद कृष्णा जांगड़ा ने भी नवजात कन्या के परिजनों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी।

इस मौके पर नवजात कन्या की बड़ी बुआ रेखा, चाचा पवन, दीपक, चाची प्रीति, भूआ ज्योति, आरती सहित अनेक गणमान्य जनों ने नवजात कन्या को आशीर्वाद दिया।

Connect With Us: Twitter Facebook