Sexual Abuse on Pretext of Marriage: शादी का झांसा दे महिला का यौन शोषण, मामला दर्ज

0
480
Sexual Abuse on Pretext of Marriage

आज समाज डिजिटल, जींदः

Sexual Abuse on Pretext of Marriage: शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण करने तथा मारपीट करने पर महिला थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ यौन शोषण करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also:  Murdered by Strangulation: रंजिशन युवक की गला दबा कर हत्या

पीडित महिला के साथ लिव इन रिलेशन में था आरोपी Sexual Abuse on Pretext of Marriage

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि काठिया बिहार निवासी मजनेश ने उसे शादी का झांसा देकर अपने प्यार में फांस लिया और उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगा। इस दौरान मजनेश ने उसका यौन शोषण किया। (Sexual Abuse on Pretext of Marriage)जब उसने शादी के लिए दबाव डाला तो वह कुुछ दिन और इंतजार करने की बात कहता रहा।

जिसके बाद उसने काफी समय निकाल दिया। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। साथ ही आरोपित से शादी करने से भी मना कर दिया। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मजनेश के खिलाफ यौन शोषण करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also:  बेवफा ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, तीन गिरफ्तार Murder In Una

Also Read : 20 में से 17 मुख्यमंत्री देने वाली मालवा बेल्ट पिछड़ी Malwa Belt Backward

Connect With Us : Twitter Facebook