SEX On Plane: विमान में सेक्स करते कपल कैमरे में कैद, चालक दल पर कार्रवाई

0
314
SEX On Plane: विमान में सेक्स करते हुए कपल कैमरे में कैद, चालक दल पर कार्रवाई
SEX On Plane: विमान में सेक्स करते हुए कपल कैमरे में कैद, चालक दल पर कार्रवाई

Shocking Sex Inside Plane,(आज समाज), ज्यूरिख: स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस (SWISS) की एक फ्लाइट में एक कपल के सेक्स करते हुए कैमरे में कैद हो गया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि विमान के क्रू मेंबर ने जोड़े द्वारा यौन संबंध बनाने की फुटेज आनलाइन लीक कर दी है और अब वे जांच के दायरे में हैं। उन पर गाज गिरना तय मानी जा रही है।

घटना नवंबर 2024 की

रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में यौन संबंध बनाने की घटना कथित तौर पर नवंबर 2024 की है। विमान संख्या LX181 बैंकॉक से ज्यूरिख के रास्ते पर था और यह 12 घंटे का सफर था। ट्रैवल ब्लॉग वन माइल एट ए टाइम ने घटना की जानकारी दी है। रिपोर्ट में सामने आई जानकारी के मुताबिक कपल चुपचाप प्रथम श्रेणी के खंड के पास आगे की गैलरी में चले गए और दोनों ने फिर वहां यौन संबंध बनाया।

लाइव-फीड कैमरे से रिकॉर्ड हुआ वीडियो

कॉकपिट के दरवाजे के ऊपर एक लाइव-फीड कैमरा लगा था और इसमें महिला द्वारा अपने साथी के साथ किए गए यौन संबंध को कैद किया गया। इस कैमरे को इसलिए लगाया जाता है ताकि पायलट कॉकपिट के निकास पर नजर रख सकें। बता दें कि फ्लाइट के अंदर लगे केवल लाइव फीड देते हैं। वे बाद में देखने के लिए फुटेज रिकॉर्ड नहीं करते।

एयरलाइंस ने अभी नहीं दिया कोई बयान 

स्विस एयरलाइंस ने घटना पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पुष्टि की है कि आंतरिक जांच चल रही है। एयरलाइन की प्रवक्ता माइकी फुलट (Airline spokesman Mikey Fult) ने कहा कि कंपनी की सख्त गोपनीयता नीतियां हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, लोगों की स्पष्ट सहमति के बिना उनका वीडियो बनाना और ऐसी रिकॉर्डिंग साझा करना हमारे दिशा-निर्देशों और मूल्यों का उल्लंघन करता है।

मामले में जांच तेज

माना जा रहा है कि किसी ने विमान में अलग डिवाइस के जरिये वारदात को फिल्माया। अंदेशा जताया गया है कि पायलट अथवा किसी फ्लाइट अटेंडेंट ने महिला व पुरुष की आपत्तिजनक फुटेज सोशल मीडिया पर लीक की होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले में जांच तेज कर दी गई है और एयरलाइन की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया गया है।

ये भी पढ़ें : PM Modi News: देश भर में कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए केंद्र प्रतिबद्ध