दिनेश मौदगिल,लुधियाना:
सीवरेज सफाई कर्मचारी संघर्ष कमेटी द्वारा अपनी मांगों को लेकर चौक घंटाघर में विशाल धरना दिया गया। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने सड़कों पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। तेज बारिश भी इन कमेटी सदस्य का जोश कम ना कर सकी और बारिश के बीच में ही इन कर्मचारियों ने धरना दिया और सड़क जाम लगा दिया। यह धरना कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने व कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर दिया गया। इस धरने का नेतृत्व समय सिंह बिरला, विजय दानव, चौधरी यशपाल, डॉ डीपी खोसला, नरेश धींगान, रजिंदर हंस, लव द्रविड़, जसवीर लवण आदि नेताओं ने किया। इन नेताओं ने पंजाब सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
जल्द से जल्द कच्चे मुलाजिम पक्के करे पंजाब सरकार
इन नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार को जल्द से जल्द कच्चे मुलाजिम पक्के करने चाहिए, नहीं तो यह संघर्ष और तेज होता चला जाएगा। इस अवसर पर राहुल, कनौज दानव रिंकल, विक्की, सुनील हंस , रोबिन अटवाल, अशोक, नीरज, पिंका, दीपू कहीं आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे। यहां जिक्र योग्य है कि इससे कुछ दिन पहले इस संघर्ष कमेटी ने नगर निगम जोन ए के बाहर धरने दिए थे और प्रशासन को चेतावनी दी कि दी थी कि अगर उनकी मांगों को ना माना गया और कच्चे मुलाजिमों को पक्का ना किया गया तो सोमवार से यह संघर्ष और तेज हो जाएगा। इस कारण आज इस संघर्ष कमेटी ने कि चौक घंटाघर में सुबह 11:30 बजे एकत्रित होकर धरना देना शुरू कर दिया और समाचार लिखे जाने तक अभी धरना जारी था। अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन कर रहे सीवरेज सफाई कर्मचारी संघर्ष कमेटी के नेता मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस लगातार चलने वाली भूख हड़ताल में सबसे पहले पहले दिन विजय दानव अपने साथियों सहित भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इसकी घोषणा आज धरने के दौरान की गई।