• जनभागीदारी के साथ सभी शहरों तथा गांवों में होंगें स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम : वैशाली सिंह (आईएएस)
  • 17 व 24 सितंबर तथा एक अक्टूबर को स्वच्छता संडे मनाया जाएगा
  • सार्वजनिक स्थलों, ऐतिहासिक स्थलों, नदियों व जोहड़ों में भी चलेगा सफाई अभियान
  • स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर अपलोड होंगी सभी गतिविधियां

Aaj Samaj (आज समाज), Sewa-Waste Free India Campaign,  नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आगामी 2 अक्टूबर को मनाई जाने वाली गांधी जयंती से पहले देश भर में चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला महेंद्रगढ़ में भी जनभागीदारी के साथ सभी शहरों तथा गांवों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा। यह कार्यक्रम आज से शुरू हो चुका है। इसके अलावा 17 व 24 सितंबर तथा 1 अक्टूबर को स्वच्छता संडे मनाया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इसे एक जन आंदोलन का रूप दें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह (आईएएस) ने आज जल शक्ति मंत्री व आवास और शहरी मामलों के मंत्री के साथ संयुक्त रूप से वेबकास्ट के माध्यम से श्रवण मोड पर हुई वीसी के बाद जिला के अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला के बीडीओ, जिला पार्षद, पार्षद, सरपंच व ग्राम सचिव भी वेबकास्ट के माध्यम से जुड़े रहे।

एडीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण और शहरी द्वारा संयुक्त रूप से 2 अक्टूबर तक जनता की भागीदारी के साथ स्वच्छता ही सेवा-कचरा मुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक नागरिक को सफाई में अपना सहयोग देना है। महात्मा गांधी की जयंती पर यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने कहा कि अब हमें संपूर्ण स्वच्छता की ओर आगे बढ़ाना है। हमारा देश स्वच्छ व निर्मल रहे इसके लिए एक और कदम आगे बढ़कर लक्ष्य के साथ चलना है। इस कार्यक्रम के दौरान सभी गतिविधियों को स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर अपलोड करना है।

एडीसी ने कहा कि हमें रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल के सिद्धांत पर चलते हुए बेहतर ढंग से सॉलिड और वैट वेस्ट मैनेजमेंट करना है। हमारा सबसे अधिक फोकस जहां से कूड़ा बनता है वहीं पर इसका निष्पादन करने पर रहेगा। इस दौरान सभी बीडीपीओ व ग्राम सचिव अपने-अपने क्षेत्र के इंचार्ज होंगे इसमें सम सहायता समूह को साथ लेकर पंच, सरपंच तथा पार्षद भी इसमें अपनी भूमिका निभाएंगे।

इस दौरान स्वच्छता प्रश्नोत्तरी, वृक्षारोपण, स्वच्छता प्रतिज्ञाएं और स्वच्छता दौड़ आदि कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जाएंगे। सार्वजनिक स्थलों, ऐतिहासिक स्थलों, नदियों व जोहड़ों में भी चलेगा सफाई अभियान।

ऐसे चलेगा स्वच्छता अभियान

15 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा-2023 का शुभारंभ हो चूका है। 16 सितंबर को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पर्यटन स्थल,  ऐतिहासिक स्मारक, धरोहर स्थल, मैदान, डैम जैसे सभी महत्वपूर्ण स्थानों से कचरा हटाने का कार्यक्रम होगा। 17 को सभी पुराने कूड़े के ढेर को हटाया जाएगा। 18 सितंबर को सभी स्वच्छता संपत्तियों की मरम्मत, पेंटिंग, सफाई व सार्वजनिक शौचालय आदि की सफाई, 19 को स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में विशेष रूप से बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों आदि की सफाई करना तथा उन पर पेंटिंग आदि करना।  20 को स्वच्छता प्रश्नोत्तरी, वृक्षारोपण, स्वच्छता प्रतिज्ञाएं,  स्वच्छता दौड़, 21 को नदियों तटों को साफ करने व प्लास्टिक मुक्ति का अभियान चलाया जाएगा।

22 सितंबर को पर्यटक स्थलों की सफाई अभियान व एकल उपयोग प्लॉटिक वस्तुओं के उपयोग को हतोत्साहित करने  का कार्यक्रम होगा, 23 को ग्रामीण इलाके में विशेष सफाई अभियान, 24 को सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा, 25 को स्कूलों में स्वच्छता अभियान और गतिविधियों के बारे में जागरूक किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी स्रोत पर कचरे को अलग करने के महत्व को समझेंगे। स्कूलों/कॉलेजों में स्वच्छता क्लब बनाए जाएंगे। 26 सितंबर को डीसी और सीईओ, जिला परिषद स्वच्छता पर सरपंचों के साथ संवाद करेंगे।

27 को ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता जागृति यात्रा का आयोजन, 28 को स्वच्छता रथ का आयोजन, 29 को  प्रतिभावानों, शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल करके स्वच्छता रैली निकाली जाएगी‌। इसमें आशा, स्वयं सहायता समूह और नेहरू युवा केंद्र और एनसीसी स्वयंसेवक शामिल रहेंगे, 30 को प्लास्टिक कचरे के संग्रहण के लिए श्रमदान गतिविधि। साथ ही सोख्ता गड्ढों  का निर्माण।

एक अक्टूबर को मशहूर हस्तियों और मेहमानों की उपस्थिति में जिला स्तर पर स्वच्छता सेनानियों (चैंपियंस) के लिए पुरस्कार समारोह, चैंपियन स्वच्छता ग्राही, स्वच्छता प्रेरक को सम्मानित करने का कार्यक्रम होगा। 2 अक्टूबर को गांव/ब्लॉक/जिलों को ओडीएफ प्लस की घोषणा सहित सभी स्तरों पर स्वच्छ भारत दिवस का कार्यक्रम मनाया जाएगा।

यह भी पढ़े  : Health Department की ओर से 18 से 24 तक अंतरराष्ट्रीय बधिर सप्ताह का आयोजन

यह भी पढ़े  : Farmer Producer Group : किसान उत्पादक समूह से जुड़कर किसान उठाएं लाभ

Connect With Us: Twitter Facebook