Sewa Bharti, निशुल्क रघुनाथ शिक्षा एवं संस्कार केन्द्र का उद्घाटन रविवार को होगा

0
472
Sewa Bharti
Sewa Bharti
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Sewa Bharti : सेवा भारती पानीपत द्वारा रविवार को एक नए प्रकल्प ‘निशुल्क रघुनाथ शिक्षा एवं संस्कार केन्द्र’ का उद्घाटन प्रातः 10.00 बजे रघुनाथ मन्दिर धाम, नजदीक पाइट संस्कृति स्कूल, सेक्टर-25, पानीपत में किया जाएगा। इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष सुमित मित्तल, प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति होंगे, मुख्य अतिथि सतवीर सिंगला, प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति होंगे तथा मुख्य वक्ता स्वामी अमृता नंद प्रदेश, सेवा भारती हरियाणा रहेंगे।
सेवा भारती, पानीपत के शाखा अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने संस्कार केन्द्र के बारे में बताया सेवा भारती द्वारा संचालित संस्कार केन्दों पर बच्चों को राष्ट्र भक्ति, धार्मिक व सामाजिक संस्कार सिखाए जाते हैं, ताकि ये बच्चे बड़े होकर अपने देश व समाज के उत्थान के लिए कार्य करें। Sewa Bharti