Severe Storm Hurricane Beryl: भीषण तूफान के बाद बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम

0
139
Severe Storm Hurricane Beryl भीषण तूफान के बाद बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम
Severe Storm Hurricane Beryl भीषण तूफान के बाद बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम

Indian Cricket Team Stranded In Barbados, आज समाज, ब्रिजटाउन: कैरेबियाई द्वीपों पर सोमवार को आए भीषण तूफान के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस में फंस गई है। टीम इंडिया ने पिछले सप्ताह आईसीसी टी20 विश्व कप जीता है और उसके बाद बारबाडोस में खराब मौसम के कारण टीम भारत नहीं लौट पाई है। वहां मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित सभी एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है। पानी एवं बिजली की आपूर्ति भी बाधित है। करीब तीन लाख की आबादी वाला बारबाडोस में रविवार शाम से ही लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं।

फैंस टीम का बेसब्री से कर रहे इंतजार

क्रिकेट फैंस टीम इंडिया का भारत में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीम इंडिया को बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ सोमवार को चार्टर उड़ान से भारत के लिए रवाना होना था। तूफानी हवाओं के दस्तक देने की वजह से बारबाडोस लगभग बंदी की स्थिति में पहुंच गया है। बारबाडोस और आसपास के द्वीपों के जनजीवन प्रभावित करने वाली तेज हवाओं और तूफान की चपेट में रहने की आशंका है।

अगले 12 घंटे में खोला जा सकता है एयरपोर्ट

मीडिया द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए बारबाडोस के खराब मौसम के वीडियो में समुद्र में उठती उंची लहरें दिखाई दे रही है। भारतीय मीडिया द्वारा किए गए बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली से की गई बात में जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट को अगले 12 घंटे में खोला जा सकता है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह

फाइनल मैच के लिए बारबाडोस पहुंचे बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया से कहा, आप लोगों की तरह हम भी यहां फंसे हैं। पहले हमें यह देखना होगा कि खिलाड़ियों और बाकी सबको यहां से किस तरह सुरक्षित निकाला जाए और फिर हम भारत पहुंचने कर स्वागत कार्यक्रम के बारे में सोचेंगे।