‘Severe recession’ in the country but the government is silent – Priyanka Gandhi: देश में ‘भयंकर मंदी’ लेकिन सरकार चुप है-प्रियंका गांधी

0
350

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को केंद्र सरकार से सवाल किए। प्रियंका ने भारत की आर्थिक स्थिति के आ रही गिरावट को लेकर केंद्र सरकार से तीखे सवाल किए। उन्होंने केंद्र सरकार से ट्वीट कर पूछा कि ‘भयंकर मंदी” पर वित्त मंत्री और सरकार में बैठे लोग चुप क्यों हैं। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ”देश का आम नागरिक भाजपा सरकार के शीर्ष नेताओं से, वित्त मंत्री से इस भयंकर मंदी पर भी कुछ सुनना चाहता है।’ उन्होंने सवाल किया, ”फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, नौकरियां खत्म हो रही हैं, लेकिन सरकार में बैठे लोग खामोश हैं। क्यों?” प्रियंका ने एक खबर भी शेयर की जिसके मुताबिक वाहनों की बिक्री में पिछले 19 वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और आॅटो क्षेत्र में 10 लाख से अधिक लोगों की नौकरी जाने का खतरा है। प्रियंका गांधी ट्वीटर पर एक्टिव है और सरकार से तीखे सवाल भी करती रहती हैं। इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहलू खान हत्या मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने संबंधी अदालती फैसले को ”चौंकाने वाला” करार देते हुए शुक्रवार को उम्मीद जताई कि इस मामले न्याय दिलाकर अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ”पहलू खान मामले में निचली अदालत का फैसला चौंका देने वाला है। हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है।’