जल है तो कल है, यहां नहीं आती दुल्हन, अविवाहित हैं लड़कें Severe Drinking Water Problem

0
363
Severe Drinking Water Problem
Severe Drinking Water Problem

Severe Drinking Water Problem

आज समाज डिजिटल, करनाल:
Severe Drinking Water Problem : ये कहावत जगजाहिर है कि जल है तो कल है। जल के बिना सब निर्जन। ऐसा ही कुछ हो रहा है करनाल के कस्बे इंद्री के गांव हिनोरी डेरा में। यह एक ऐसा गांव हैं जहां पेयजल की भारी दिक्कत है। दिक्कत इतनी की कोई भी लड़की यहां शादी नहीं करना चाहती। वधु को पता होता है कि यहां शादी हो गई तो पानी के लिए कोसों दूर भटकना होगा।

यही पानी की कमी इस गांव के लिए अभिशाप बन गई है। किसी की बेटी सिर पर पानी ढोकर लाए यह भी किसी मां बाप को मंजूर नहीं। दूसरी ओर बेटी की पिता की इसी चिंता के कारण इस गांव के लड़कें कुंवारे हैं। यहां करीब 55 परिवर हैं। आए दिन सरकार के खिलाफ पेयजल के लिए प्रदर्शन होता रहता है। अभी हाल ही में महिलाओं ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। वहां पर बाल्टियां लेकर महिलाएं बैठीं, फिर भी इनका कोई समाधान नहीं निकल पाया।

यूं तो लोगों ने अपने घरों में हैंडपंप लगा रखे हैं, लेकिन ये भी तब चलते हैं जब पश्चिमी यमुना नहर में पानी हो। ये नहर गांव से केवल 220 मीटर की दूरी पर है। जैसे ही नदी सूखती है तो गांववासियों के हलक भी सूखने शुरू हो जाते हैं। इन्हें पता होता है कि इसके बाद पानी के लाले पड़ जाएंगे।

हैंडपंप का पानी भी दूषित

इतना ही नहीं हैंडपंप से आने वाला पानी दूषित है। क्योंकि इनके शौचालयों के टैंक में लीकेज हो रही है और वही गंदगी हैंडपंप के जरिए इनके पानी में आ रही है। ऐसे में गांव की महिलाएं सिर पर पानी की बाल्टी उठा कभी खेत के ट्यूबवेल से पानी लाती है और जब खेत में किसान का ट्यूबल बंद हो तो यह नहर से पानी लाकर उसे गुजारा करती हैं।

अपने पैसे खर्च कर लगवाया हैंडपंप

सरकारी ट्यूबवेल, पब्लिक हेल्थ की पाइप लाइन यहां नहीं है। गरीब लोग अपने जेब से हैंडपम्प लगाते हैं लेकिन हैंडपंप में गंदा पानी आने के कारण यह पानी पीने योग्य नहीं होता। गांव में पानी उपलब्ध नहीं होने के चलते कोई भी मां बाप अपनी बेटी की शादी इस गांव में नहीं करना चाहता। क्योंकि शादी के बाद उनकी बेटी को कई सौ मीटर दूर से सिर पर पानी ढोकर लाए किसी भी मां-बाप को मंजूर नहीं है।

अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला- नहीं है जानकारी

जब इस मुद्दे पर खंड विकास और पंचायत अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो वह आॅफिस में उपलब्ध नहीं थे और फोन पर उन्होंने बताया डेरे में पानी की किल्लत है उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी ओर गांव की महिलाएं और पुरुष पानी की कमी के चलते रिश्तों को खत्म होता देख रहे हैं।

Severe Drinking Water Problem