Aaj Samaj (आज समाज), Severe Cold Weather, नई दिल्ली: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में इन दिनों सुबह और शाम लगातार कोहरा व कड़ाके की ठंड आफत बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल सर्दी से राहत के आसार नहीं है। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के अलवर में तापमान आज सुबह 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
- एमपी व यूपी के कई जिलों में बारिश हुई
- प्रयागराज में स्कूल 6 जनवरी तक बंद
घने कोहरे की चपेट में समूचा पंजाब
पंजाब के आज जिलों में आज धुंध का आरेंज अलर्अ और राज्य में नौ जनवरी को बारिश हो सकती है।पंजाब में 6 दिनों से धूप नहीं खिली है। दिन व रात के तापमान में लगभग 5 डिग्री तक का ही अंतर रह गया है। पूरा पंजाब ठंड और कोहरे की चादर में लिपटा है। मौसम विभाग के अनुसार आठ जनवरी तक राज्य में में येलो अलर्ट है।
रेल, सड़क व हवाई यातायात बाधित
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, बिहार व एमपी सहित देश के 15 राज्यों में आज दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। इसके कारण रेल, सड़क व हवाई यातायात बाधित है। एमपी और यूपी के कई जिलों में आज सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। वहीं उत्तर और मध्य भारत के 22 शहरों में ताजा विजिबिलिटी 200 मीटर से कम रह गई है। इन शहरों में जयपुर व भोपाल भी शामिल हैं। घने कोहरे के चलते दिल्ली से 26 ट्रेनें निर्धारित समय पर नहीं चल सकीं। उत्तर प्रदेश में आज बारिश और घने कोहरे का अलर्ट है। लखनऊ में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्कूल 6 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
दो डिग्री और कम हो सकता है न्यूनतम तापमान
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में आज न्यूनतम तापमान दो डिग्री और कम हो सकता है। साथ ही ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ने की आशंका है।जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अलग-अलग इलाकों में 5 जनवरी को सुबह कुछ घंटों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दो दिन कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। अरब सागर के ऊपर लो प्रेशर बनने से केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में अगले 3-4 दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना है। टढ और झारखंड में हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें:
- Smriti Irani Amethi Visit: रिटायर टीचर्स के बकाए का भुगतान न होने की शिकायत पर स्मृति ने दिए तत्काल भुगतान के निर्देश
- Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
Connect With Us: Twitter Facebook