Warning For Apple Users: एपल डिवाइसेज में पाई गई कई खतरनाक सुरक्षा खामियां

0
177
Warning For Apple Users: एपल डिवाइसेज में पाई गई कई खतरनाक सुरक्षा खामियां
Warning For Apple Users: एपल डिवाइसेज में पाई गई कई खतरनाक सुरक्षा खामियां

भारत सरकार ने यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी
Warning For Apple Users (आज समाज) नई दिल्ली: एपल डिवाइसेज में पाई गई कई खतरनाक सुरक्षा खामियां, जो अगर हैकर्स द्वारा एक्सप्लॉइट कर ली गईं, तो वे आपके डिवाइस पर पूरा कंट्रोल हासिल कर सकते हैं, डेटा चुरा सकते हैं या फिर सिस्टम को पूरी तरह से क्रैश कर सकते हैं। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने Apple यूजर्स के लिए एक हाई-सेवेरिटी सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है।

CERT-In के मुताबिक इन सिक्योरिटी खामियों की गंभीरता का स्तर बहुत ऊंचा (High Severity) है। अगर समय पर अपडेट न किया जाए, तो हैकर्स आपके डिवाइस का पूरा कंट्रोल ले सकते हैं या फिर आपके व्यक्तिगत और वित्तीय डेटा तक पहुंच बना सकते हैं वो भी आपकी जानकारी के बिना।

डिवाइस को पूरी तरह निष्क्रिय भी कर सकते है साइबर अपराधी

CERT-In की एडवाइजरी CIVN-2025-0071 में बताया गया है कि Apple के कई सॉफ्टवेयर वर्जन में गंभीर सुरक्षा कमजोरियां हैं। इन कमजोरियों का फायदा उठाकर साइबर अपराधी संवेदनशील डेटा तक पहुंच सकते हैं, सिस्टम पर मनमानी कोडिंग कर सकते हैं, सिक्योरिटी प्रोटेक्शन को बायपास कर सकते हैं, सिस्टम के अधिकारों पर कब्जा कर सकते हैं, डेटा से छेड़छाड़ कर सकते हैं, डिवाइस को पूरी तरह निष्क्रिय कर सकते हैं और यहां तक कि स्पूफिंग या डिनायल-ऑफ-सर्विस (DoS) अटैक भी कर सकते हैं।

किन डिवाइसेज पर सबसे ज़्यादा खतरा

  • iPhone
  • iPad
  • MacBook
  • Apple TV
  • Apple Vision Pro