नई दिल्ली। भले ही कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में ल ॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। लेकिन शराब पीने वालों को इसका कोई डर नजर नहीं आ रहा है। लोग लंबी कतारों में लगकर शराब खरीद रहेहैंकई स्थानों पर तो सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने शराब मंहगी कर दी है बावजूद इसके लोगों को शराब के लिए लंबी कतारों में खड़े देखा जा सकता है। गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने शराब की दरें 70 फीसदी तक बढ़ा दी हैं। दिल्ली में शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगा दिया है। मंगलवार को दिल्ली के चंदरनगर इलाके में शराब की दुकान खुलने से पहले ही लंबी लाइन देखने को मिली। शराब खर ीदने के दौरान कई स्थानों पर पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते दिख रहे हैं। गाजियाबाद में भी शराब की दुकानों में लंबी कतारें थीं।