Seventh Foundation Day of Anaj Bank : अनाज बैंक के सातवें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा 

0
195
Seventh Foundation Day of Anaj Bank
Seventh Foundation Day of Anaj Bank
Aaj Samaj (आज समाज), Seventh Foundation Day of Anaj Bank, पानीपत : श्री रघुनाथ धाम व अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक के सातवें स्थापना दिवस को दिनांक 9 सितम्बर को समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक में सेवादारों को उनकी जिम्मेवारियां सौंपी गई तथा आगामी दशहरा पर्व को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। हुडा सेक्टर 25 स्थित दशहरा कमेटी सनौली रोड द्वारा संचालित श्री रघुनाथ धाम में अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक के स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाने के लिए दशहरा कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता वयोवृद्ध सदस्य हरबंस लाल अरोड़ा ने की।

कोई भूखा न रहे, न कोई भूखा सोए

प्रधान रमेश माटा ने बताया कि 7 वर्ष पूर्व दशहरा कमेटी सनौली रोड द्वारा कोई भूखा न रहे, न कोई भूखा सोए की तर्ज पर निशुल्क अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक की भी स्थापना की थी। जिसके तहत समाज के निर्धन व असहाय 480 परिवारों को निशुल्क राशन व वस्त्र दिए जाते हैं और अन्नपूर्णा बैंक द्वारा 25 मेधावी बच्चे जो कि पढ़ना चाहते थे, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण स्कूल की फीस नहीं भर सकते थे। उन 25 बच्चों के स्कूल की फीस के साथ-साथ किताबें, वर्दी व जूते आदि का खर्च वहन किया जाता है। उन्होंने बताया कि दशहरा कमेटी द्वारा सेवा भारती के सहयोग से गरीब व झुग्गी झाोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए भी श्री रघुनाथ धाम में एक स्कूल चलाया जा रहा है, जिसमें शिक्षा, किताबें, वर्दी व जूते भी निशुल्क दिए जाते हैं।

सत्संग एवं भण्डारे के साथ मनाया जाएगा

उन्होंनेे बताया कि स्थापना समारोह श्री रघुनाथ धाम व निशुल्क अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक का स्थापना समारोह गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज की छत्रछाया में 9 सितम्बर सायं सत्संग एवं भण्डारे के साथ मनाया जाएगा। 9 सितंबर को स्थापना दिवस मनाने के लिए सदस्यों को उनकी जिम्मेवारियां सौंपी गई, साथ ही 3 सितंबर को एक फालोअप बैठक भी आयोजित की जाएगी। बैठक में दशहरा पर्व को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।

ये रहे मौजूद 

इससे पूर्व दशहरा कमेटी के संरक्षक आशानंद जुनेजा व कार्यकारिणी सदस्य डा. उदयभान दिवान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में अशोक नारंग, कृष्ण गोपाल सेठी, पुरूषोत्तम शर्मा, प्रीतम गुलाटी, हरीश मक्कड़, अनिल शर्मा, स्वप्निल जुनेजा, संदीप दुआ, लीला कृष्ण भाटिया, महेन्द्र पसरीचा, महेश पाहूजा, भारत अरोड़ा, कैलाश लूथरा, मोहन लाल सलूजा, बसंत रामदेव, जोगिन्द्र खुराना, सुरेन्द्र जुनेजा, गणपत खुराना, सूरज बरेजा, दीनानाथ, नीरज मिगलानी, संजय बरेजा, मनोज कपूर, किशन शर्मा, भूषण नागपाल, प्रवीण जुनेजा, किशन लखीना, रमेश चुघ, राजेन्द्र टुटेजा, विजय चौधरी, रमन पाहवा, धीरज बांगा, राघव रामदेव आदि उपस्थित थे।