Seventh death in Corona district, 45 new cases surfaced: कोरोना से जिले में सातवीं मौत, सामने आए 45 नए केस 

0
299
अंबाला सिटी। कोरोन लगातार खतरनाक होता जा रहा है। कपड़ा मार्केट के संक्रमण की चेन टूट नहीं रही है और एक बुरी खबर आई कि एक 57 साल के व्यक्ति की वीरवार को मौत हो गई। पुष्टि हुई कि यह कोरोना पाजीटिव था। इसके अलावा 45 नए केस सामने आए हैं। हालात यह है कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य वि•ााग ओल्ड कपड़ा मार्केट में शुक्रवार को कैंप कर सैंपल लेगा।
इलाज के दौरान हुई मौत
बलदेव नगर का रहने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति ने इलाज के दौरान शहर ट्रांमा सेंटर में दम तोड़ दिया। डाक्टर्स ने मृतक की कोरोना जांच करवाई तो उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। फिलहाल शव अस्पताल की मोर्चरी में पूरी एतिहात के संग रखवा दिया गया है। मामले की पुष्टि खुद  सिविल  सर्जन डा. कुलदीप सिंह ने की है। इस तरह  से जिले में सातवीं मौत हुई है।  इस व्यक्ति अपने बेटे की शादी में बिहार गया था। वहां से वापस आने पर बीमार था। सीएमओं का कहना है कि इस व्यक्ति के फेफड़ों में खराब थे। उसे 12 तारीख को उसकी तबियत ज्यादा खराब हुई। उसे उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसक बाद परिजन उसे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन जब उसकी तकलीफ कम नहीं हुई तो उसे इलाज के लिए ट्रांमा सैंटर लेकर पहुंचे जहां पर उसका इलाज चल रहा था। वीरवार की शाम को उसने दम तोड़ दिया । जिसके बाद डाक्टर्स ने उसकी कोराना जांच करवाई तो मृतक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
इन स्थानों से मिले 45 केस, कुल संख्या हुई 736
अंबाला में वीरवार को 45 केस सामने आए हैं। इसमें से 22 केस सिटी से हैं। 12 केस कैंट से और एक मुलाना और एक नारायणढ़ से है। इसके अलावा तीन केस बोह से और 6 केस चौडमस्तपुर है। अब अंबाला में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 736 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजें की संख्या बढ़ कर 291 हो गई है।
कपड़ा मार्केट संक्रमण चेन के हुए शिकार
अंबाला में कपड़ा मार्केट संक्रमण चेन टूट नहीं रही है। वीरवार को नाहन हाउस से 34 साल का युवक पाजीटिव मिला। सेक्टर 9 से 55 साल का व्यक्ति, शालमार कालोन से 19 साल की लड़की, रेलवे रोड़ से 22 साल का लड़का, नदी मोहल्ला से 20 साल का लड़का पाजीटिव मिला। इसके अलावा बंद फाटक से 28 साल का लड़का और शालीमार कालोनी से 32 साल का व्यक्ति, दुर्गा नगर से 38 साल का व्यक्ति, हाउसिंग बोर्ड कालोनी से 38 साल का व्यक्ति पाजीटिव मिला है। साथ ही दुर्गा नगर से 37 साल का व्यक्ति, हाउसिंग बोर्ड कालोनी से 41 साल का व्यक्ति, सिकली मोहल्ला कैंट से 45 साल का व्यक्ति, बकनौर से 25 साल का लड़का पाजीटिव मिला।
विदेश से लौटे थे मिले पाजीटिव
कुछ लोग विदेश से वापस आए थे और जांच में पाजीटिव मिले हैं। इसमें से निहारसी गांव का 32 साल का युवक दुबई से आया थ। वहीं गांव बकनौर का 25 साल का युवक दुबई से आया था। दुखेड़ी का 27 साल का लड़का कुवैत से आया था। नारायणगढ से 20 साल की लड़की यूक्रेन से आई थी। मुलाना के गांव कांसापुर का 30 साल का युवक कुवैत से आया था।  वहीं कैंट का 24 साल का लड़का नीदरलैड से आया था।
वहीं 16 केस कांटेक्ट के सामने आए हैं। यह वह लोग हैं जो कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आकर बीमार हुए हैं।
अंबाला में कोरोना से सातवी मौत हुई है। मरने वाले व्यक्ति की उम्र करीब 57 साल थी और उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उसकी जांच में पता चला कि वह कोरोना पाजीटिव है।  शुक्रवार को ओल्ड कपड़ा मार्केट में कैंप कर सैंपल लिए जाएंगे। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला