Seventh day of Shrimad Devi Bhagwat Katha माता शीतला देवी मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का सातवां दिन

0
491
Seventh day of Shrimad Devi Bhagwat Katha

Seventh day of Shrimad Devi Bhagwat Katha माता शीतला देवी मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का सातवां दिन

  • सुखमय जीवन जीने के लिए धार्मिक प्रवृत्ति को अपनाना होगा- स्वामी गणेशानन्द आचार्य

जगदीश , बंगा : 

Seventh Day Of Shrimad Devi Bhagwat Katha : माता शीतला देवी मंदिर बंगा में चल रही श्रीमद भागवत कथा के सातवें दिन ब्याज गद्दी पर विराजमान स्वामी गिरीशानंद आचार्य ने श्री गणपति शिव पार्वती, विष्णु ब्रह्मा की स्तुति करने के उपरान्त वेदव्यास महर्षि द्वारा लिखी गई, श्री देवी भागवत कथा का व्याख्यान करते हुए मनुष्य को जीवन में संयम, सदाचार, आचरण, क्षमा प्रदान करने का माद्दा अख्तियार करने का संकल्प करवाया। कथा के सातवें दिन उन्होंने मां भगवती के विभिन्न विभिन्न रूपों के मस्तिष्क दर्शन करवाते हुए कहा कि देवी के सभी रूप देवताओं मनुष्य तथा भगवान शिव की इच्छा से ही प्रगट हुए हैं।

उन्होंने कहा सुर तथा असुर में सामाजिक अराजकता ख़त्म करने के लिए है देवी के विभिन्न भिन्नरूप प्रगट हुए । उन्होंने शिव पार्वती के विवाह की कथा , (Seventh day of Shrimad Devi Bhagwat Katha) महिसाैसूर मधन की कथा, शुम्भ निशुम्भ की कथा, चांद मुंड की कथा, तथा भगत सूद द्वारा बयान की गई देवी कथाओं का वर्णन संगत से किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य की आकांक्षाएं हमेशा बढ़ती है जिसके कारण उसे दुख का सामना करना पड़ता।

असुर हमेशा महत्व आकांक्षा के चलते जलन में ग्रस्त रहे जिसके कारण सामाजिक व्यवस्था उथल पुथल हुई । उथल पुथल को ख़त्म करने के लिए ही देवी ने अवतार लिया। उन्होंने संकल्प करवाया कि वे अगर जीवन में सुख में व्यतीत करना चाहते हैं तो उन्हें धार्मिक प्रवृत्ति धारण करनी होगी।

ये रहे मौजूद

Seventh day of Shrimad Devi Bhagwat Katha

इस मौके पर बाबा दविंद्र कोड़ा प्रधान शीतला मंदिर प्रबंधक कमेटी, विनोद भारती, विनोद अनन्द, हरकेश आनन्द, रजिन्द्र कौशल, विमल आनन्द, हुकूमत राय, राजकुमार खोसला, विक्की खोसला, पंकज गोयल, विजय कुमार छाबड़ा , सुनीता देवी, जाह्नवी आनन्द, ऊषा देवी, मोनिका, शशि वाला, रेनू बाला, प्रदीप कुमार, अनीता कुमारी, मास्टर अशोक कुमार, प्रोफेसर सुरिन्द्र कुमार शर्मा,

सुरिन्द्र सुखविंदर सिंह धामी, सतपाल सिंह सूरी, श्यामलाल आर्या, हिम्मत तेजपाल, कुलजीत सिंह सरहाल, सुरेन्द्र घई, बलवीर करनाणा, इंद्रजीत मान, नरिंदरजीत मौजूद रहे। मंदिर में व्रतधारी तथा गैर व्रतधारी भजनों के लिए अलग अलग भोजन की व्यवस्था की गई ।

पंडित कुमांकर भारद्वाज ने शीतला मंदिर में की मां कात्यायनी कीपूजा अर्चना

Seventh day of Shrimad Devi Bhagwat Katha

शुक्रवार सुबह 10 बजे माता शीतला देवी मंदिर में पुजारी कमाकर भारद्वाज ने अपने पंडित साथियों के साथ देवी मां कात्यानी के सप्तम रूप की पूजा अर्चना की । (Seventh day of Shrimad Devi Bhagwat Katha) इसके साथ ही महिला मण्डल ने भजन प्रस्तुत किए। संगत के लिए प्रसाद वितरित किया गया ।

Also Read : शेयर बाजार में मामूली बढ़त , सेंसेक्स 135 अंक की बढ़त में