इशिका ठाकुर,करनाल:
हरियाणा के गन्नौर के होस्टल में छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में छात्र को करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। यह पीड़ित परिवार करनाल के तरावड़ी के रहने वाले हैं परिजनों का आरोप है कि होस्टल के कोच ने उनके बच्चे के साथ बुरी तरह से मारपीट की है। छात्र गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है। परिजनों ने कोच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि कोच पहले से ही उनके बच्चे से द्वेष की भावना रखता था।
मां ने कोच पर मारपीट का आरोप लगाया
पीडि़त छात्र की मां ने बताया कि उसका बेटा युवराज गन्नौर के मॉडर्न स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता है। वह होस्टल में ही रहता था। वह हर 15 दिन में अपने बेटे को मिलने के लिए जाती थी। जब उसने बच्चे से मिलने के लिए फोन किया तो उसे कहा गया कि उनके बेटे को चोट लगी है और उसे अस्पताल लेकर आया गया है। जब वह अस्पताल पहुंची तो उनका बेटा बुरी तरह से जख्मी था। मां का आरोप है कि उनके बेटे के साथ कोच द्वारा मारपीट की गई। बच्चे को गंभीर हालत में उपचार के लिए करनाल के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। बच्चा आईसीयू में भर्ती है। जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है
युवराज की मां ने बताया कि वह जॉब करती है। उसके पति की मौत हो चुकी है। युवराज की सारी जिम्मेदारी उसके कंधो पर है। जॉब के कारण उसने अपने बच्चे को होस्टल में भर्ती करवाया था। ताकि उसकी जॉब के चलते उसके बच्चे की पढ़ाई पर कोई भी प्रभाव ना पड़े और वह हॉस्टल में रहकर अच्छी पढ़ाई कर सकें।
हॉस्टल प्रशासन का जवाब
घायल छात्र की मां ने कहा कि बच्चे के शरीर पर चोट के कई निशान है जैसे की डंडों के साथ पिटाई की गई है। बच्चे के चेहरे और आंखों में बुरी तरीके से सूजन आई हुई है जिससे बच्चे की आंख नहीं खुल रही । जब की हॉस्टल प्रशासन का कहना है कि बच्चे क़ो गिरने से चोट लगी है।
पीड़ित छात्र युवराज की मां ने हॉस्टल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि होस्टल में कोच द्वारा बच्चों को बुरी तरह से प्रताडि़त किया जाता है। होस्टल को जेल बना रखा है। होस्टल को चारों तरह से बंद कर रखा है। बच्चों को बाहर तक नहीं आने दिया जाता। इसलिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हैं कि उनके बच्चे को न्याय दिया जाए और हॉस्टल प्रशासन और कोच के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
ये भी पढ़ें : मोदी सरकार ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की भेजी 12 वीं किस्त
ये भी पढ़ें : प्रसिद्ध गायक और अभिनेता सतिंदर सरताज ने क्षेत्रीय सरस मेले को बनाया यादगार