Seventh Anniversary Of The Daughter बेटी की सातवीं वर्षगांठ पर पूरे गांव को भोज

0
428
Seventh Anniversary Of The Daughter

Seventh Anniversary Of The Daughter

प्रवीन दतौड़, सांपला:

करीब पांच हजार की आबादी वाले गांव दतौड़ में शुक्रवार सामुहिक भोज कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम हरिऔम शर्मा द्वारा अपनी बेटी हर्षिता की सातवीं वर्षगाठ पर आयोजित किया गया । शर्मा ने बताया कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से कॉफी प्रभावित हुआ। उसके पास चार बेटियां हैं। जो पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा गांव का नाम रोशन कर रही है। (Seventh Anniversary Of The Daughter)

इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए बेटी के जन्म दिवस पर उसने सामुहिक भोज व घर पर बेटी के नाम से नेम प्लेट लगाने का निर्णय लिया। पेशे से किसान हरिऔम ने बताया कि गांव की कई बेटियां चिकित्सक, इंजीनियर, मीडिया सेक्टर, बैंकिंग सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा रही है। (Seventh Anniversary Of The Daughter)

इस अवसर अमित भारद्वाज,जयभगवान शर्मा, कृष्ण शर्मा, जीत सिंह, नवीन शर्मा, प्रवीन, दिनेश, मोहित, सिटू, सुमित मलिक, दीपक बल्हारा, वकील नवीन कौशिक, ललीत कौशिक, पूर्व सरंपच रामान्नद कौशिक सहित अन्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Also Read : Sharjah New Weekend Days : UAE में कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का वीक ऑफ, 1 जनवरी 2022 से नया नियम होगा लागू

Connect With Us: Twitter Facebook