Aryan Global Public School Panipat : कराटे प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर पर आर्यन ग्लोबल स्कूल के सात खिलाड़ियों का चयन

0
168
Aryan Global Public School Panipat
Aryan Global Public School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Aryan Global Public School Panipat,पानीपत : आर्यन ग्लोबल पब्लिक स्कूल शेरा के विद्यार्थियों ने पहले ब्लॉक स्तर पर, और फिर जिला स्तर पर खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। विधालय से राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिये सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है तो वही ताइक्वान्डो मे राज्य स्तर पर तीन विधार्थियों का चयन हुआ है। इससे पहले क्रिकेट में विधालय से जिला स्तर पर सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ब्लॉक स्तर पर खो-खो टीम (गर्ल्स) दूसरे स्थान पर रही तो वही खो – खो में ही पाँच खिलाडियो का जिला स्तर के लिया चयन हुआ है। अंडर-14 कबड्डी टीम (बॉयज) ने ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • आर्यन ग्लोबल पब्लिक स्कूल शेरा का
  • जिला स्तरीय खेलों में रहा दबदबा

सफलता पर बधाई दी और भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया

अगर एथलेटिक्स की बात करे तो लांग जम्प में यश दूसरा स्थान, 200 मीटर रेस में नैतिक ने प्रथम स्थान, शाटपुट मे देव ने दूसरा स्थान, खुशी ने जिला स्तर पर शाटपुट में दूसरा स्थान, आशीष ने 100 मी0 रेश मे तीसरा स्थान, 200 मी0 में दूसरा, और लोंग जंप में तीसरा स्थान हासिल किया। जूडो मे परमजीत ने ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। विद्यालय ने ब्लॉक स्तर पर 45 गोल्ड मेडल, 40 सिल्वर, एवं 20 ब्रांज मेडल जीते है। अगर जिला स्तर की बात करे तो खिलाड़ियों ने, 20 गोल्ड, 20 सिल्वर व 10 ब्रांज मेडल जीते है। राज्य स्तर पर मेडल जीतने वालो की सुची आना अभी बाकी है। विद्यालय के निदेशक सोहन सिंह व प्रधानाचार्य नीरज शर्मा ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी और भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के खेल विभाग से सुरेश कुमार, बलिन्द्र कुमार व योगेश मलिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 11 September 2023 : इस राशि के लोगों के फ़ालतू खर्च होंगे कम, जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़े  : Ayushman Bharat Yojana : चिरायु आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च

Connect With Us: Twitter Facebook