पकड़े गए बदमाशों के गोल्डी बराड़ सहित अन्य खतरनाक गैंगस्टर्स के साथ संबंध

Jalandhar News (आज समाज), जालंधर : प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश और डीजीपी गौरव यादव की अगुवाई में चल रहे विशेष प्रयास सफल हो रहे हैं। प्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। जिसके चलते बड़ी संख्या में हथियार व आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में जालंधर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा

प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने यह कबूला है कि इनके संबंध अमेरिका स्थित संगठित अपराधी गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़ और रवि बालाचोरिया के साथ हैं और ये सभी अंकुश भाया संगठित आपराधिक गिरोह के लिए काम करते हैं। इनका सरगना अंकुश सभरवाल भी शामिल है। इन्होंने पुलिस को बताया कि इन्होंने होशियारपुर, नकोदर आदि क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना था। वहीं इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। अभी इन सभी से कई अहम खुलासे हाने की भी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हर राज्य के समक्ष मौजूद चुनौतियों का हल करे वित्त आयोग : वित्त मंत्री