गुरदासपुर: सात लाख 47 हजार कोविड-19 विरोधी वैक्सीन

0
341
गगन बावा, गुरदासपुर:
सिविल सर्जन डॉक्टर हरभजन राम ने बताया कि जिले में अब तक 7,47000 लोगों को कोविड-19 विरोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 19 अगस्त को जिले में 34000 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने आगे बताया है कि चाहे जिले में कोविड-19 कंट्रोल में है, लेकिन आज भी कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करना आवश्यक है। इसलिए मास्क लाजिमी तौर पर पहना जाए, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाए, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से गुरेज किया जाए और अपने हाथों को बार-बर साबुन से धोया जाए।
उन्होंने आगे बताया कि जिले में रोजाना चार हजार के करीब सैंपलिंग की जा रही है अब सरकार की हिदायत ओं के तहत सरकारी दफ्तरों रेस्टोरेंट और बार में सैंपलिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 8,78904 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। सिविल सर्जन ने आगे बताया कि धारीवाल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है और बटाला में ऑक्सीजन प्लांट का काम पूरा हो चुका है। गुरदासपुर सिविल अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट के बारे में उन्होंने कहा कि इसका काम पूरा हो गया है और यह ट्रायल पर है। उन्होंने आगे बताया कि सिविल अस्पताल गुरदासपुर में सीटी स्कैन और जिला लेबोरेटरी बनाने का काम भी चल रहा है।