एजेंसी,काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में कार बम विस्फोट में बुधवार को कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के हवाले से बताया कि कसाबा इलाके में सुबह एक कार बम विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि विस्फोटों के कारण कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बम ब्लास्ट की चपेट में कई वाहन भी आए हैं जो कि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन ने फिलहाल विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना को लेकर वहां कि आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि काबुल में हुए कार बम विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और सात घायल हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि यह विस्फोट आंतरिक मंत्रालय के नजदीक हुआ है जो कि काबुल हवाई अड्डे से उत्तर में स्थित है।