Seven generals against the extension given to Army Chief Bajwa: सेनाध्यक्ष बाजवा को दिए गए सो विस्तार के खिलाफ सामने आए सात जनरल

0
248

पाकिस्तान की इमरान खान की सरकार ने सेनाध्यक्ष जनरल कमर बाजवा को तीन साल का सेवा विस्तार दिया, बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और वहां से चीफ जस्टिस ने उन्हें छह महीने का विस्तार दिया। अब सरकार के निर्णय की आलोचना सेना के अंदर भी हो रही है। पाक सेना के सात जनरलों ने बावजा को तीन साल का विस्तार दिए जाने का विरोध किया है और सेवा विस्तार पर अदालत के रोक लगाने का समर्थन किया है। बता दें कि उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आसिफ सईद खोसा ने रोक लगाते हुए फिलहाल केवल आठ महीने के सेवा विस्तार की इजाजत दी है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इन सात जनरलों ने बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाने का विरोध किया है क्योंकि इससे सेनाध्यक्ष बनने के उनके सपने पर पानी फिर जाएगा। जो सात जनरल विरोध कर रहे हैं उनमें से एक दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में डिफेंस अटाशे भी रह चुके हैं। जनरलों की इस लिस्ट में मुल्तान के कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज सत्तार चीफ आॅफ आर्मी स्टाफ की नियुक्ति के लिए वरीयता सूची में सबसे ऊपर हैं। उनके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल नदीम राजा, लेफ्टिनेंट जनरल हुमायूं अजीज, लेफ्टिनेंट जनरल नईम असरफ, लेफ्टिनेंट जनरल शेर अफगान और लेफ्टिनेंट जनरल काजी इकराम ने भी बाजवा के सेवा विस्तार के प्रस्ताव का विरोध किया है।