Sonipat News: सोनीपत शूगर मिल चीनी घोटाले में सात कर्मचारी दोषी

0
195
सोनीपत शूगर मिल चीनी घोटाले में सात कर्मचारी दोषी
सोनीपत शूगर मिल चीनी घोटाले में सात कर्मचारी दोषी

Sonipat News (आज समाज): सोनीपत कामी रोड स्थित द सोनीपत सहकारी चीनी मिल में फरवरी में सामने आए चीनी घोटाले में सात कर्मचारियों को दोषी करार दिया गया है। इस संबंध में बनाई गई जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इन कर्मचारियों पर मिलीभगत, लापरवाही और अपनी ड्यूटी सही प्रकार से नहीं करने के आरोप सही पाए गए हैं। कमेटी के अध्यक्ष गन्नौर के एसडीएम डा. निर्मल नागर ने जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। जल्द ही इसे चीनी मिल के अध्यक्ष उपायुक्त डा. मनोज कुमार को सौंपा जाएगा। इसके बाद वे इन कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।इन दोषी सात कर्मचारियों को सस्पेंड किया जा सकता है। द सहकारिता चीनी मिल के गोदाम नंबर चार में रिकॉर्ड में इसी साल फरवरी में बिना एंट्री के 950 कट्टे मिलने से हड़कंप मच गया था।पेराई सत्र 2022-23 में उत्पादित यह चीनी गोदाम में ही मौजूद थी लेकिन इसका रिकॉर्ड में कहीं जिक्र नहीं था। इसकी कुल कीमत 21 लाख से अधिक बताई गई थी। मामला सामने आने पर आशंका जताई जा रही थी इसे गुपचुप तरीके से गोदाम से निकालकर बाजार में बेचा जाना था।इसमें बड़े घोटाले की आशंका जताई जा रही थी क्योंकि यह चीनी एक दिन या महीने में जमा नहीं की गई थी। इसे धीरे-धीरे रोजाना के उत्पादन में से चुराकर गोदाम में जमा किया जा रहा थो। शुगर मिल के एमडी संजय कुमार ने अपने स्तर पर टीम का गठन कर जांच करवाई तो गोदाम में अतिरिक्त चीनी के कट्टे मिले। मामला तूल पकड़ने पर मिल के अध्यक्ष उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने गन्नौर के एसडीएम डा. निर्मल नागर की अध्यक्षता में सोनीपत के सहायक खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, सोनीपत के जिला परिषद के लेखा अधिकारी को शामिल करते हुए तीन सदस्यी जांच कमेटी बनाकर जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा। जांच कमेटी ने मार्च, अप्रैल में नोटिस जारी करते 15 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए थे।