Seven days police custody to three accused, including Rajiv Sharma, accused of giving intelligence to China: राजीव शर्मा सहित तीनों आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत, चीन को खुफिया सूचनाएं देनेका आरोप

0
239

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने चीन के लिए जासूसी करने के मामले में स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा, चीनी महिला और एक नेपाली व्यक्ति को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया । स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को चीनी खुफिया एजेंसी को भरत संबंधित संवेदनशील रक्षा सूचनाएं दी थीं। जिसके लिए गिरफ्तार किया गया। सीमा पर भारत की सेना की तैयारियों की जानकारी चीन को देने ाले पत्रकार राजीव शर्मा का संपर्क तीन आरोपियों से था। उसने इन लोगों से ही ज्यादा से ज्यादा सूचनाएं हासिल करने का प्रयास किया। हालांकि इनसे क्या कहकर सूचनाएं हासिल की गईं? क्या इन्हें बदले में रकम भी दी गई? जैसे कई सवालों के जवाब की जानकारी हासिल की जा रही है। इस मामले में राजीव शर्माकी भूमिका क्या रही है इसकी जांच हो रही है। बताया जा रहा है आरोपी पत्रकार रक्षा और विदेश मामलों में विशेषज्ञता रखनेवाले लोगों के भी संपर्क में था और उनसे बातचीत करता था ताकि उसे कुछ और जानकारियां भी हासिल हों और वह इसका इस्तेमाल भी चाइनीज खुफिया इकाई के लिए कर सके।