सात दिवसीय वैदिक चरित्र निर्माण शिविर का समापन समारोह

0
384
सात दिवसीय वैदिक चरित्र निर्माण शिविर का समापन समारोह
सात दिवसीय वैदिक चरित्र निर्माण शिविर का समापन समारोह
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। सार्वदेशिक आर्य वीर दल की ओर से आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में सात दिवसीय वैदिक चरित्र निर्माण शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि, वरिष्ठ उपमहापौर दुष्यंत भट्ट,  विशिष्ट अतिथि भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के संयोजक गजेंद्र सलूजा विशेष अतिथि आर्य वीर दल के उप संचालक सुरेश आर्य व ओम प्रकाश आर्य अति विशिष्ट अतिथि रहे। समारोह की अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान मास्टर रामपाल आर्य ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र व वंदे मातरम से हुआ

प्रधान मास्टर दिलीप सिंह आर्य, प्रबंधक रामपाल जागलान, उप प्रधान आर्य समाज काबड़ी ओम दत्त आर्य, आर्य समाज इसराना के प्रधान महेंद्र आर्य प्रबंधक राजेंद्र आर्य मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे, प्राचार्य मनीष ने सभी का स्वागत किया और कोषाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र व वंदे मातरम से हुआ और शांति पाठ के साथ समारोह संपन्न हो गया।

वेद संसार के सबसे प्राचीन ग्रंथ

विधायक महिपाल ढान्डा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वेद संसार के सबसे प्राचीन ग्रंथ हैं और भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है। उन्होंने कहा कि संसार से शिक्षा अज्ञानता अंधविश्वास और पाखंड का नाश करने धर्म और देशभक्ति का पाठ पढ़ाने में ही स्वामी दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना की थी और उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्होंने इस विद्यालय से वैदिक संस्कार लेकर आर एसएस से प्रशिक्षण प्राप्त करके राजनीति में प्रवेश किया और यह उनके लिए गर्व और गौरव का विषय है कि जनता ने उन्हें दो बार विधायक बनाकर लोगों की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है।

 

 

सात दिवसीय वैदिक चरित्र निर्माण शिविर का समापन समारोह
सात दिवसीय वैदिक चरित्र निर्माण शिविर का समापन समारोह

गरीब बच्चों को भी उच्च कोटि की शिक्षा देने में तन मन धन से सहयोग करें

उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म ही दुनिया का ऐसा एकमात्र धर्म है जो संसार को एक परिवार मानकर विश्व कल्याण की कामना करता है, लेकिन देश में मात्र 1 प्रतिशत लोग हैं, जो व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण की चिंता करते हैं यदि इस देश में केवल 3 प्रतिशत लोग ही राष्ट्र की चिंता करें और शिक्षक गुरु द्रोणाचार्य की तरह शिक्षक धर्म का पालन करते हुए गरीब बच्चों को भी उच्च कोटि की शिक्षा देने में तन मन धन से सहयोग करें तो यह राष्ट्र पुन: जगत गुरु का दर्जा हासिल कर लेगा।

लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की

उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व कुशल हाथों में है और आज भारत की बात विश्व कान खोलकर सुनता है आज हमारी बात अमेरिका और रूस ही नहीं सभी देश सुनते हैं यही कारण है कि कोरोना काल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था सुदृढ़ बनी रही इस अवसर पर उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं भी दी और लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील भी की।
वरिष्ठ उपमहापौर दुष्यंत भट्ट ने कहा कि आर्य वीर दल का इतना विशाल प्रदर्शन उन्होंने पहले कभी नहीं देखा उन्हें लगता है कि भारत का भविष्य आर्य वीर दल जैसे वीरों के हाथों में पूर्ण से सुरक्षित है इसके लिए उन्होंने प्रबंधक समिति की मुक्त कंठ से सराहना भी की और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती नामक कविता से बच्चों का उत्साह बढ़ाया ।
वर्तमान परिस्थितियों में ऐसे प्रशिक्षण देना अनिवार्य
आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान मास्टर रामपाल आर्य ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में ऐसे प्रशिक्षण देना अनिवार्य हो गया है इसलिए उनकी संस्था की ओर से चालू वित्त वर्ष में 60 और शिविर लगाए जाएंगे। भाजपा संयोजक गजेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जो विश्व कल्याण के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है। समारोह को सुरेश आर्य व्यवस्थापक ओम प्रकाश आर्य तीर्थ राम आर्य दीपक गुप्ता ओमप्रकाश काबड़ी राजेश आर्य रमेश आर्य रमेश काबड़ी ने भी संबोधित किया।