Seven Day Special NSS Camp Concludes सात दिवसीय स्पेशल एनएसएस कैंप का समापन

0
407
Seven Day Special NSS Camp Concludes

Seven Day Special NSS Camp Concludes सात दिवसीय स्पेशल एनएसएस कैंप का समापन

संजीव कौशिक, रोहतक  

Seven Day Special NSS Camp Concludes : वैश्य कालेज आफ इंजीनियरिंग की एनएसएस यूनिट द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल एनएसएस कैंप का समापन हुआ। सातवें दिन की शुरुआत में एनएसएस वॉलिंटियर्स ने कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में स्वच्छता अभियान चलाया। बॉयज हॉस्टल के टूटे हुए पेड़ों की लकड़ियो को वैश्य कॉलेज रोड पर स्थित शिव मंदिर शमशान घाट को देकर एनएसएस वॉलिंटियर्स ने पुण्य अर्जित किया। (Seven Day Special NSS Camp Concludes)  समापन कार्यक्रम की शुरुआत में सातों दिन किए गए एनएसएस कार्यों की झलकियांपेश की गई।

एनएसएस समाज की सेवा करना सिखाता है

Seven Day Special NSS Camp Concludes

एनएसएस वॉलिंटियर्स ने कलात्मक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों केमाध्यम से एनएसएस कैंप के 7 दिन के किए गए कार्य को उपस्थित लोगों को दिखाया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ दीपक गोयल ने कहा कि एनएसएस समाज की सेवा करना सिखाता है । (Seven Day Special NSS Camp Concludes) एनएसएस वालंटियर समाज के लिए समर्पित होकर काम करता है। एनएसएस वालंटियर समाज का एक सुशिक्षित और जागरूक नागरिक बनता है ।

विकास के लिए हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे

Seven Day Special NSS Camp Concludes

उन्होंने ने कहा कि कॉलेज ने सामाजिक दायित्व को समझते हुए एनएसएस यूनिट के माध्यम से रोहतक शहर के स्लम एरिया पालिका कॉलोनी को गोद लिया है जिसमें वहां के विकास के लिए हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे और साथ ही कहा कि एनएसएस वालंटियर एनएसएस में दिए गए सेवा भाव के गुणों के कारण समाज का एक आदर्श नागरिक बनता है। एनएसएस ऑफिसर ऋषि राज ने बताया कि इस कैंप का सर्वश्रेष्ठ वॉलिंटियर संतोष कुमार को चुना गया है । कॉलेज प्रशासन ने कैंप के सफल आयोजन के लिए एनएसएस ऑफिसर ऋषि राज को स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया । मंच संचालन डॉ संजय जिंदल डी.पी.ई. ने किया। (Seven Day Special NSS Camp Concludes) इस अवसर पर उप-प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता, डॉ पंकज गुप्ता (डीन, एकेडमिक अफेयर), सभी विभागाध्यक्ष, समस्त स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Seven Day Special NSS Camp Concludes

Seven Day Special NSS Camp Concludes

 

Also Read : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल , जानिए आज के रेट्स