Seven Day Camp By NSS Unit In IB PG College : आत्मनिर्भर भारत हमारी पहचान है : डॉ अजय कुमार गर्ग

0
203
Seven Day Camp By NSS Unit In IB PG College
  • आईबी पीजी महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट द्वारा सात दिवसीय स्पेशल कैंप आयोजन

 

Aaj Samaj (आज समाज), Seven Day Camp By NSS Unit In IB PG College, पानीपत : जीटी रोड स्थित स्थानीय आईबी पीजी महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट द्वारा सात दिवसीय स्पेशल कैंप, जिसका विषय आत्मनिर्भर भारत- विकसित भारत का शुभारंभ किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग और इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ रामेश्वर दास रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती मां के दीप प्रज्वलन से हुआ। प्रातः कालीन सत्र में स्वयंसेवकों को योगा करवाया गया। उन्होंने एनएसएस विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत हमारी पहचान है। अगर हम आत्मनिर्भर हैं तो अपने भारत को विकसित करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। आत्मनिर्भर होने का मतलब यह है कि अगर आपके पास कोई स्वयं का हुनर है तो उसके माध्यम से खुद को एक छोटे स्तर से आगे की ओर बढ़ाना है। आत्मनिर्भर भारत का अर्थ है कि स्वयं को खुद पर किसी पर निर्भर या आश्रित ना होना।

सायं कालीन सत्र में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई गई

एनएसएस संयोजक डॉ जोगेश कुमार ने कहा कि एनएसएस का सात दिवसीय स्पेशल कैंप गांव खोतपुरा में लगाया जा रहा है, जिसमें स्वयंसेवकों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे खेलकूद प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, योगा, फर्स्ट एड ट्रेनिंग, आत्मनिर्भर भारत पर रैली, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, डिजिटल साक्षरता अभियान आदि। सायं कालीन सत्र में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई गई, जिसका मुख्य विषय था आत्मनिर्भर भारत और स्वावलंबी भारत। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ रेखा, डॉ पूजा, डॉ नीतू, प्रो साक्षी और प्रो मंजली ने निभाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सागर बी ए फाइनल ईयर, द्वितीय स्थान मनीषा बीए फाइनल ईयर, तृतीय स्थान अक्षित बीसीए फाइनल ईयर और कॉन्सोलेशन स्थान दिव्या बीए फाइनल ईयर ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के सभी स्टाफ सदस्यों और एनएसएस वॉलिंटियर्स ने अहम भूमिका निभाई।