IB PG College Panipat में सात दिवसीय एनएसएस स्पेशल कैंप का हुआ समापन

0
111
IB PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat, पानीपत : आईबी पीजी कॉलेज में एन.एस.एस. यूनिट द्वारा सात दिवसीय एनएसएस स्पेशल कैंप जिसका विषय “आत्मनिर्भर भारत – विकसित भारत” का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग रहे। एनएसएस यूनिट के सभी मेंबर्स द्वारा मुख्य अतिथि को पौधा देकर सम्मानित किया गया। डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि एनएसएस के सभी विद्यार्थी बहुत भाग्यशाली हैं जिन्हें एनएसएस में आने का और समाज की सेवा करने मौका मिला। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विद्यार्थी अपने हृदय में नए-नए सपने सजा खुद को और अपने भारत को आत्मनिर्भर बनाओ। सामाजिक विकास का दूसरा नाम एनएसएस ही है। एनएसएस में सभी स्वयंसेवक समाज की सेवा के लिए तत्पर तैयार रहते हैं।
एनएसएस कैंप के समापन समारोह में सभी स्वयंसेवकों ने विभिन्न गतिविधियों पर पोस्टर और मॉडल प्रदर्शनी लगाई। डॉ. शशि प्रभा व डॉ. प्रवीण कुमार के द्वारा मॉडल और पोस्टर प्रदर्शनी का भ्रमण किया और स्वयंसेवकों की प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों में प्राची, सागर, सुमित, और अक्षित के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात एनएसएस के सभी स्वयंसेवक जिन्होंने 7 दिन गांव खोतपुरा में लोगो को जागरूक किया, उन 51 एनएसएस स्वयंसेवको को एनएसएस स्पेशल कैंप का सर्टिफिकेट देकर उत्साह बढ़ाया। मंच का संचालन डॉ पूजा के द्वारा किया गया। इसके पश्चात एनएसएस कैंप के पहले से लेकर सातवें दिन की रिपोर्ट स्वयंसेविका तरन्नुम के द्वारा और रोहित जोशी के द्वारा कैंप के अनुभव भी व्यक्त किए गए। जिसमें यह बताया गया कि हम एनएसएस कैंप में विभिन्न तरह की गतिविधियां करवाते हैं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, साक्षरता अभियान, हस्ताक्षर अभियान, सड़क सुरक्षा अभियान, सफाई अभियान आदि। एनएसएस के इस स्पेशल कैंप का समापन एन एस एस गीत से हुआ। एनएसएस सात दिवसीय स्पेशल कैंप को आरंभ से लेकर समापन तक सफल बनाने में डॉ. नरवीर, डॉ. नीतू मनोचा, प्रो. मंजली और प्रो. साक्षी ने अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में डॉ शर्मिला यादव, डॉ सुनीता ढांडा, प्रो अंजलि, प्रो. सोनिया आदि उपस्थित रहे।