Seven Day NSS Camp : आर्य महाविद्यालय में सात दिवसीय एन.एस.एस शिविर का हुआ शुभारंभ

0
127
Seven Day NSS Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Seven Day NSS Camp,पानीपत : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन.एस.एस इकाई द्वारा “विकसित भारत @2047 युवाओं की आवाज” विषय पर लगाए जा रहे 20 मार्च से 26 मार्च तक सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ आज हवन यज्ञ से हुआ। शिविर मे प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरक़त की। एन.एस.एस इकाई के प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा ने प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता का पौधा देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। छात्रा तमन्ना ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरक़त करते हुए बताया कि कैसे युवा राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल सिद्धांत को अपने जीवन में उतारकर सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एन एस एस में एंट्री तो है पर एग्जिट नहीं। इस तरह के शिविर से विद्यार्थियों में एकता, अनुशासन, सेवाभाव व भाईचारे की भावना का विकास होता है।

 

महाविद्यालय प्रांगण में पौधे भी रोपित किए

प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारियों व सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर महाविद्यालय प्रांगण में पौधे भी रोपित किए। स्वयंसेवकों ने एन एस एस लोगो व कैम्प विषय पर बहुत ही आकर्षक रंगोली भी बनाई। स्वयंसेवकों द्वारा मेरा वोट मेरा आधिकार पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। दिव्या, किरण, नैंसी ने कविताओं व गीतों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। छात्रा नेहा व गुंजन ने योग, संतोष, दीपांशु, शिवानी, स्वाती ने हरियाणवी नृत्य, अंशु और संतोष ने सोलो नृत्य, प्रीति, नह और सिमरन ने थीम पर  नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।

 

पोस्टर – मेकिंग व स्लोगन- लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन

सायंकालीन सत्र में पोस्टर – मेकिंग व स्लोगन- लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर – मेकिंग मे प्रथम स्थान दुर्गा सैनी, द्वितीय स्थान खुशी गोयल और तृतीय स्थान तानिया ने हासिल किया। स्लोगन- लेखन  में प्रथम स्थान सुषमा, द्वितीय स्थान नेहा और तृतीय स्थान ज्योति ने हासिल किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता ने एन एस एस गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रस्तुत की। प्राचार्य ने इस शिविर की शानदार शुरुआत के लिए के लिए एन.एस.एस इकाई के प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ.मनीषा डुडेजा को बधाई दी। मंच संचालन डॉ मनीषा डुडेजा ने किया। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook