Government College Mahendragarh : राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का समापन

0
143
महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का समापन
महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का समापन

Aaj Samaj (आज समाज), Government College Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन बड़ी धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा एवं उप-प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी नारायाण ने की। प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का संपूर्ण अर्थ इसके नाम में ही निहित है। यह सेवा की भावना से ओतप्रोत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जीवन जीने का तरीका है व यह युवाओं के लिए एक नई जिंदगी की शुरुआत है।

महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का समापन
महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का समापन

राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को रहना-सहना-कहना सिखाती है व उन्हें देश के प्रति समर्पित नागरिक बनाने की पाठशाला है। उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं देश के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया तथा उन्होंने बताया कि यह महाविद्यालय की एक महत्वपूर्ण इकाई होती है। देश में जब भी कभी आपातकाल आता है तो राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों का सराहनीय प्रदर्शन रहता है तथा विभीषिका के समय में स्वयंसेवक देश के काम आते हैं। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने मनभावन प्रस्तुतियां दी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

मंच संचालन स्वयंसेवक सोनू ने किया जो की इकाई 2 का बेस्ट वालंटियर भी चुना गया है। कैंप की रिपोर्ट राष्ट्रीय सेवा योजना संयोजक प्रोफेसर सोमवीर सिवाच ने प्रस्तुत की। उन्होंने 7 दिन की कार्य प्रणाली पर भी प्रकाश डाला तथा स्वयंसेवकों के कार्य की सराहना करते हुए सभी को भविष्य में इसी तरह की प्रेरणा देते रहने के लिए प्रेरित किया। सभी मेहमानों एवं मुख्य अतिथि जी का आभार व्यक्त करते हुए तीसरी इकाई की संयोजक डॉ. पवीता यादव ने सभी के सहयोग की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा आगे भी इस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा जाहिर की। प्रथम इकाई से बेस्ट वॉलिंटियर हितेश बीएससी फाइनल ईयर दूसरी इकाई से बेस्ट वालंटियर सोनू बीए फाइनल ईयर तथा तीसरी इकाई से बेस्ट वॉलिंटियर दीपिका एमए हिंदी फाइनल ईयर को चुना गया।

यह भी पढ़ें: Former CM Shifted To Karnal : लाइन पार को अलविदा कर सैक्टर -6 के निवासी हुए मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : BJP Lok Sabha Elections: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुनी जनता की समस्या, और कहां की बचे हुए कामों को पिछले दो दिन में चंडीगढ़ में निपटाने का करेंगे काम