Seven Day NSS Camp Concluded राजकीय महाविद्यालय, सांपला में संचालित सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न

0
381
Seven Day NSS Camp Concluded

Seven day NSS camp concluded राजकीय महाविद्यालय सांपला में संचालित सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न

संजीव कौशिक, रोहतक : 

Seven Day NSS Camp Concluded : राजकीय महाविद्यालय, सांपला में संचालित सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। कालेज प्राचार्य डा. परम भूषण आर्य ने शिविर के समापन समारोह में सभी स्वयंसेवकों की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दी। डा. परम भूषण आर्य ने कहा कि एनएसएस समाज सेवा से जोड़ता है। उन्होंने एनएसएस के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश (Seven Day NSS Camp Concluded) डालते हुए स्वयंसेवकों को निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एनएसएस शिविर के सफल आयोजन के लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. दीपक लठवाल और स्वयंसेवकों को बधाई दी।

ये रहे उपस्थित 

स्वयंसेवकों गरिमा, आदित्य, हिमांशु व साहित ने शिविर से संबंधित अपना अनुभव सांझा किया। मधु ने सात दिवसीय एनएसएस शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। (Seven Day NSS Camp Concluded)  समापन समारोह का संचालन डा. दीपक लठवाल ने किया। डा. दीपक लठवाल ने कहा कि एक अच्छा समाज सेवक ही राष्ट्र का अच्छा प्रतिबिंब प्रस्तुत करता है। (Seven Day NSS Camp Concluded)  डा. दीपक लठवाल ने अंत में आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कालेज के प्राध्यापक एवं एनएसएस वालंटियर्स उपस्थित रहे।

Also Read : शादी का निमंत्रण पत्र सरकार को नहीं भेजा तो नहीं मिलेगा योजना का लाभ… 

Connect With Us : Twitter Facebook