Seven day cleanliness campaign : नपा कर्मचारियों ने नगर में चलाया सफाई अभियान

0
222
नगर के वार्ड 11 इंदिरा कॉलोनी में सफाई अभियान चलाते सफाई कर्मी।
नगर के वार्ड 11 इंदिरा कॉलोनी में सफाई अभियान चलाते सफाई कर्मी।
  • सात दिवसीय अभियान के दौरान गलियों और खाली प्लाटों की भी की जाएगी सफाई
  • शहर वासियों से की सफाई अभियान में जुडऩे की अपील

Aaj Samaj (आज समाज),Seven day cleanliness campaign,मनोज वर्मा,कैथल : नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा सात दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया। सफाई दरोगा सोम प्रकाश शर्मा की देखरेख में सफाई कर्मचारियों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से वार्ड 11 इंदिरा कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई कर्मचारियों द्वारा गलियों के अलावा खाली पड़े प्लाटों में भी सफाई की गई । सफाई दरोगा ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश अनुसार नगर में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक सफाई अभियान चलाया गया है।

नगर पालिका सचिव पवन शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान क्षेत्र में जहां कहीं भी किसी भी प्रकार का कूड़ा, हॉर्टिकल्चर वेस्ट आदि कहीं पर भी दिखा तो उसे तुरंत उठाकर उस एरिया को साफ किया जाएगा। इसके अलावा नगर के सभी वार्डों की गलियों और खाली पड़े प्लाटों की सफाई की जाएगी। उन्होंने शहर वासियों से शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए सफाई अभियान में सहयोग करने और वेस्ट को बाहर खुले में न फेंकने की अपील की है।

यह भी पढ़ें  : Tantra Vidya : तंत्र विद्या ने ली चौगामा गांव के संदीप की जान, पूरा गांव पहुंचा जिला सचिवालय करनाल, दीवाली पर यमुना से मिला था शव

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook